वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर सदन में कई दिनों से बहस जारी है. इस विधेयक के पक्ष और विपक्ष में लगातार बहस हो रहे हैं. जिसके बाद आज सरकार लोकसभा में इस विधेयक को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अगर यह विधेयक पास हो जाता है तो वक्फ बोर्ड के नियमों में काफी कुछ बदल जाएगा.
Waqf Amendment Bill: लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक पेश होना है. मंगलवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) में आठ घंटे की बहस के बाद सदन में राय लेने के लिए इसे आगे बढ़ाने की अनुमति मिल गई थी. जिसके बाद आज इसे लोकसभा में पेश किया जाएगा.
कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपनी व्यापार और टैरिफ टीम के साथ मिल कर इस जील को परफेक्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वे अमेरिकी लोगों और अमेरिकी श्रमिकों के लिए एक परफेक्ट डील तैयार करने में जुटे हैं.