Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि आज से शुरू हो चुका है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का काफी महत्व है. इस त्योहार को हिंदू समुदाय के लोग काफी हर्षोल्लास और उत्साह से मनाते हैं. आज से अगले नौ दिनों तक माता दुर्गा के अलग-अलग नौ रुपों की पूजा की जाती है. इस दौरान सभी भक्त काफी भक्ति भाव से माता रानी की पूजा करते हैं.
साल में नवरात्रि दो बार मनाई जाती है. एक नवरात्रि चैत्र के महीने में मनाई जाती है. जो कि मार्च-अप्रैल के महीने में आता है. वहीं दूसरी बार शरद नवरात्रि सितंबर-अक्तूबर के महीने में मनाई जाती है. दोनों नवरात्रि के दौरान माता रानी के नौ रूपो की पूजा काफी भक्ति भाव से की जाती है.
नवरात्रि हिंदू चंद्र कैलेंडर के पहले दिन से शुरू होती है. जिसका मतलब है कि हिंदू धर्म के मुताबिक आज से साल का पहला दिन शुरू हो रहा है. जो की सूर्य और चंद्रमा की चाल पर आधारित है. इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल को समाप्त होगी. द्रिक पंचांग के अनुसार नवरात्रि के प्रत्येक दिन के लिए एक विशिष्ट रंग निर्धारित किया गया है. नवरात्रि के दौरान अपने जीवन में उस विशेष रंग को शामिल करना शुभ माना जाता है. नवरात्रि के दौरान दिन के नवरात्रि रंग के समान रंग की पोशाक पहनना महिलाओं के बीच प्रचलन में है. खासकर गुजरात और महाराष्ट्र में महिलाएं इसपर ज्यादा ध्यान देती हैं.
नवरात्रि का पहला रंग उस सप्ताह के दिन के आधार पर तय किया जाता है जिस दिन नवरात्रि शुरू होती है और बाकी 8 दिन रंगों के एक निश्चित चक्र का पालन करते हैं. इस साल नवरात्रि के पहले दिन पर नारंगी रंग शुभ बताया गया है. जिसके बाद दूसरे दिन पर सफेद, तीसरे दिन पर लाल, चौथे दिन पर रॉयल ब्लू, पांचवे दिन पर पीला, छठे दिन पर हर, सातवें दिन पर ग्रे, आठवें दिन पर बैंगनी और अंतिम दिन यानी की नौवें दिन पर मोर हरा पहनना शुभ बताया गया है. हालांकि आप किसी भी रंग का कपड़ा पहन कर माता रानी की श्रद्धा भाव से पूजा करेंगा तो माता रानी आपसे प्रसन्न रहेंगी. हालांकि आपको बता दें कि दी गई जानकारी केवल आम जानकारी है, इसको भारतवर्ष न्यूज पूरी तरह से सत्यापित नहीं करता है.