Horoscope: ज्योतिष के हिसाब से आज गुरुवार का दिन बहुत ज्यादा खाश माना जाता है. आज के दिन दशमी तिथि रहने वाली है. दिन रोहिणी नक्षत्र होगा. आज ग्रहों से होने वाले आनन्दादि योग, ध्रुव योग, वाशि योग, का साथ मिलने वाला है. मेष, वृषभ, मिथुन,कर्क वालों के लिए गुरुवार का दिन क्या है जानिए विस्तार से.
आज चन्द्रमा दूसरे घर में प्रवेश करेंगे. मार्केट में आपके नैतिक मूल्यों,कार्यशैली की चर्चा होने वाली है. जिससे आपको काम-काज में अधिक फायदा होगा. कई कार्यों में सफलता मिलने वाली है. जिस काम में आप हाथ लगाएंगे हर काम बन जाएगा. जो जॉब कर रहे हैं उसे नई जॉब के ऑफर मिलने वाले हैं. ऑफिस के कामों से ट्रेवलिंग भी कर सकते हैं. वहीं आज आपको अपने सेहत का पूरा ध्यान रखने की जरूरत है, थोड़ी भी लापरवाही आपको बीमार बना सकती है. माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा, और लाइफ पार्टनर के साथ प्रेम संबंधों में बढ़ोत्तरी होगी.
चन्द्रमा आज आपकी राशि में रहने वाली है. जिसके कारण पूरे दिन मन शांत व खुशनुमा रहेगा. बिजनस और अन्य कार्यों में आज आप सफल होने वाले हैं. आपकी योग्यता के चलते आपको नई जिम्मेदारी मिल सकती है. इनकम के नए स्त्रोत बनेंगे. प्रोफेशनल ट्रेवलिंग आपको लाभ दे सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ समय बीताने पर कुछ नया सिखने को मिल सकता है. फैमिली में मनमुटाव खत्म होता दिखेगा. स्टूडेंट्स को नए करियर का ऑफर मिलेगा.
चन्द्रमा 12वें घर में रहेगा. जिसके कारण कानूनी मामलों में फायदा मिलेगा. पार्टनरशिप बिजनेस में आंख बंद करके विश्वास करने पर हानि हो सकती है. जितना गैरों से दूर रहेंगे उतना ही धोखा होने से आप बच सकते हैं. अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें, नहीं तो बनते काम बिगड़ जाएंगे. पैसे कमाने के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. लेकिन आप अवसर का पूरी तरह फायदा नहीं उठा पाएंगे. हृदय संबंधी दिक्कतें आ सकती है. परिवार में शांति का माहौल बिगड़ता दिखाई देगा. विद्यार्थी अपने गोल पर फोकस करें.
चन्द्रमा 11वें घर में रहेंगे. जिसके चलते आमदनी के लिए नई योजना बन सकती है. आपकी सकारात्मक सोच ऊंचाई पर पहुंचा सकती है. पॉजिटिव सोच के साथ हर काम करें. आर्थिक समस्यां से आप बाहर निकल जाएंगे. अगर आज सफर पर जाने का प्लान है तो ड्राइविंग संभलकर करने की जरूरत है , नहीं तो क्षति होने की संभावना है. लाइफ पार्टनर के साथ मौज मस्ती भरा दिन रहेगा. वहीं कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को आज सफलता मिलेगी.