Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर किस तरह होना है तैयार, जानें श्रृंगार का क्या है महत्व?

Karwa Chauth 2023: करवाचौथ का दिन महिलाओं के लिए बहुत खास माना जाता है. इस विशेष दिन को स्पेशल तरीके से मनाने के लिए महिलाएं लंबे वक्त से तैयारी करना शुरु कर देती हैं. पर क्या आपको पता है, करवा चौथ में श्रृंगार करना बहुत जरूरी है. करवा चौथ वर्ष 2023 में 1 नवंबर यानि […]

Date Updated
फॉलो करें:

Karwa Chauth 2023: करवाचौथ का दिन महिलाओं के लिए बहुत खास माना जाता है. इस विशेष दिन को स्पेशल तरीके से मनाने के लिए महिलाएं लंबे वक्त से तैयारी करना शुरु कर देती हैं. पर क्या आपको पता है, करवा चौथ में श्रृंगार करना बहुत जरूरी है. करवा चौथ वर्ष 2023 में 1 नवंबर यानि आज मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं. वहीं करवा चौथ पर श्रृंगार का विशेष महत्व बताया गया है.

इस दिन के लिए महिलाएं बहुत दिन पहले से इंतजार करना शुरु कर देती हैं. आज हम आपको बतातें हैं कि, करवा चौथ के दिन क्या-क्या तैयारी करनी चाहिए. वहीं इस दिन कैसे करें श्रृंगार एवं कौन सी जरुरी बातों का रखे विशेष ध्यान

इस दिन श्रृंगार करने का महत्व बताया गया है. वहीं महिलाएं आज सोलह श्रृंगार करके सजती संवरती हैं. जबकि इस दिन की तैयारी को खास बनाते हुए महिलाएं सबसे पूर्व इस दिन के लिए नए-नए कपड़े खरीदती है. वहीं करवा चौथ में कपड़ों का विशेष महत्व है. आपको इस दिन लाल व गुलाबी रंग के कपड़े पहनने की जरूरत हैं.

इस दिन महिलाएं अपने हाथों पर मेंहदी लगवाती हैं. इस दिन हाथों पर मेंहदी लगवाने का रिवाज बहुत पुराना है. जबकि महिलाएं अपने पति के बीच प्रेम को बढ़ाने के लिए मेंहदी लगवाती हैं. जबकि इन दिनों अलग-अलग तरह की मेंहदी डिजा़इन ट्रेंड कर रही है. करवा चौथ के कोट्स और चांद को दिखते हुए मेंहदी का डिजाइन आप बनवा सकते हैं.

करवा चौथ पर महिलाएं साड़ी, मांग में सिंदूर, चूड़ियां, पायल, झुमके, मंगल सूत्र, बिंदी पहनती हैं. वहीं इस दिन सोलह श्रृंगार करने से सौभाग्य व सुख समृद्धि आती है. इसीलिए करवा चौथ से पूर्व दिन सुहाग का सामान खरीद कर रख लेना चाहिए.