Karwa Chauth 2023: हिंदू धर्म में देखा जाता है कि, कार्तिक मास में बहुत सारा त्योहार मानया जाता है. जिसमें एक त्योहार है करवाचौथ. वहीं विवाहित हो या कुंवारी हर महिला करवाचौथ व्रत के आने का इन्तजार करती है. जबकि उनका ये इन्तजार अब बहुत जल्द ही समाप्त होने वाला है. प्रत्येक साल कार्तिक माहीनें के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ का व्रत मनाने की परंपरा है.
आपको बता दें कि, विवाहित महिलाएं सच्चे मन और भक्ति से अपने पति की लम्बी उम्र के लिए ये व्रत रखती हैं. जबकि विवाह करने के लायक युवतियां भी ये व्रत रख कर सुखी वैवाहिक जीवन के लिए कामना करती हैं. परन्तु इस साल व्रत की तारीख को लेकर बहुत लोग परेशान हैं. वहीं हम आपको बातएंगे कि, पंचांग के अनुसार साल 2023 में कब और किस दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा.
अगर पंचांग की बात करें तो इसके अनुसार कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरूआत दिन मंगलवार को रात 9: 30 बजे से होगा. साथ ही 1 नवंबर दिन बुधवार को रात 9: 19 मिनट पर इसका समापन होगा. जबकि उदया तिथि के मुताबिक ये व्रत 1 नवंबर बुधवार को ही मनाया जाएगा.
वहीं करवाचौथ के दिन मां पार्वती की अराधना की जाती है. इसके साथ ही महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. वहीं मां गौरी के साथ-साथ भगवान भोलेनाथ, कार्तिकेय, गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि, ये व्रत रखने से पति-पत्नी के आपस का प्रेम और बढ़ता है.
करवाचौथ में व्रत का पारण चांद को अर्घ्य देकर ही किया जाता है. वहीं व्रत के उपरांत आप सात्विक भोजन कर सकते हैं. जबकि आप इस विशेष दिन व्रत के बाद मांस का सेवन करने से बचे. इतना ही नहीं इस दिन आप पूरे दुल्हन की तरह तैयार होकर चांद का इंतजार करें.