Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष की शुरूआत आज से, जानें क्या है फायदा और नुकसान

Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष की शुरुआत आज यानि 29 सितंबर से हो चुकी है. ये 15 दिनों तक चलता है. जबकि अश्विन माह की अमावस्या तिथि को पितृ पक्ष की समाप्ति हो जाती है. दरअसल ये 14 अक्टूबर 2023 तक चलने वाला है. पितृ पक्ष के दरमियान हमें अनेक चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. […]

Date Updated
फॉलो करें:

Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष की शुरुआत आज यानि 29 सितंबर से हो चुकी है. ये 15 दिनों तक चलता है. जबकि अश्विन माह की अमावस्या तिथि को पितृ पक्ष की समाप्ति हो जाती है. दरअसल ये 14 अक्टूबर 2023 तक चलने वाला है. पितृ पक्ष के दरमियान हमें अनेक चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. जबकि बहुत ऐसे काम है, जो पितृ पक्ष में करना वर्जित माना जाता है. तो हम आपको बताते हैं, कौन-कौन सी वो चीजें हैं जिन्हें पितृ पक्ष के समय घर लाना या खरीदना अशुभ है.

पितृ पक्ष में ध्यान रखने योग्य खास बातें

1- पितृ पक्ष के दरमियान हमें इस बात पर बेहद ध्यान देने की जरूरत है कि, हमें नए कपड़े नहीं खरीदने चाहिए. वहीं पितृपक्ष में कपड़ों का दान करना शुभ होता है. ऐसा करने से हमारे पितृ खुश हो जाते हैं. अगर आप पितृ पक्ष में नए कपड़े खरीद लेते हैं तो, इसका अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है.

2- हमें इस समय घर व जमीन नहीं खरीदने की सलाह दी जाती है. पितृ पक्ष में किसी भी नई चीजों को घर लाना सही नहीं है. ऐसा कहा जाता है कि, किसी भी शुभ कार्य को इस दरमियान नहीं करना चाहिए. अगर आप पितृ पक्ष में घर व जमीन खरीदते हैं तो, आपको चारों ओर से दुख घेर लेता है, तो आप इस बात का ध्यान रखें कि पितृ पक्ष में इन सारी चीजों को खरीदने से बचें.

3- इतना ही नहीं पितृ पक्ष के दौरान मांस मदिरा का सेवन करना आपको अधिक नुकसान दे सकता है. इसके साथ ही किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन करने से आपको मना किया जाता है. ऐसा करने से घर में कलेश के साथ कलह बढ़ती नजर आती है.

4- वहीं लोहे का सामान आप पितृ पक्ष के दरमियान न खरीदें. क्योंकि लोहे का सामान घर में सकारात्मक ऊर्जा की कमी बना देता है. साथ ही नकारात्मक ऊर्जा बढ़ा देता है. हमें इस बात पर पूरा ध्यान देना चाहिए कि, पितृ पक्ष में लोहा नहीं खरीदा जाए.