Shami Plant Benefits: शमी का पौधा है अधिक लाभदायक, विवाह में आ रही बाधाएं होती है दूर

Shami Plant Benefits: ज्‍योतिष व वास्‍तु में पेड़-पौधों को अधिक महत्व मिला है. वहीं ग्रह-नक्षत्रों के दोष को कम करने के लिए कुछ पौधे बहुत ही कारगर हैं. जिनमें से एक है शमी का पौधा. ये शनिदेव व शिव भगवान को अधिक प्रिय है, इसलिए इसे दैवीय पौधा कहा जाता है. जबकि इस पौधे को […]

Date Updated
फॉलो करें:

Shami Plant Benefits: ज्‍योतिष व वास्‍तु में पेड़-पौधों को अधिक महत्व मिला है. वहीं ग्रह-नक्षत्रों के दोष को कम करने के लिए कुछ पौधे बहुत ही कारगर हैं. जिनमें से एक है शमी का पौधा. ये शनिदेव व शिव भगवान को अधिक प्रिय है, इसलिए इसे दैवीय पौधा कहा जाता है. जबकि इस पौधे को लगाने के अनेक फायदे मिलते हैं.

शमी का पौधे लगाने से घर में अधिक उन्नति प्राप्त होती है. इसके साथ ही कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती है. इसके लगाने से घर का वास्तु दोष भी समाप्त हो जाता है. ये अपने प्रभाव से घर की सारी बाधाएं दूर कर देती हैं. प्रत्येक दिन शमी की पूजा करने से विवाह संबंधी दिक्कतें दूर होती हैं.

वहीं शमी का पौधा शनि देव को बहुत प्रिय है. जिन जातकों को पर साढ़े साती व शनि की ढैय्या चल रही है, उनको शमी का पौधा अपने घर में जरूर रखना चाहिए. जिससे इन सारे दोषों से छुटकारा पाया जा सके.

इसके साथ ही शमी का पौधा भगवान शिव को अधिक प्रिय है. इसे लगाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है साथ ही सारे दुख दूर हो जाते हैं. वहीं ये पौधा शनिवार के दिन घर में लगाना अधिक लाभदायक होता है. इसके अतिरिक्त दशहरे के दिन शमी के पौधे को घर में लगाने से आपके जीवन में तरक्की होती है.

शमी का पौधा दैवीय व बहुत पवित्र है. इसलिए इसे लगाते वक्त साफ मिट्टी का ही प्रयोग करना चाहिए. इसे लगाते वक्त दिशा का ध्यान जरूर रखें. इसे घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. बल्कि पौधे को छत पर दक्षिण दिशा में रखें, अगर धूप न मिल सके तो इसे पूर्व दिशा में कर सकते हैं.

वहीं आप घर के मुख्‍य द्वार पर भी शमी का पौधा लगा सकते हैं. शाम के टाईम शमी के पास एक दीपक जलाकर इसकी पूजा करें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इस पौधे को आप गमले में या फिर सीधे जमीन में लगा सकते हैं.