Shardiya Navratri 2023 Date: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का पर्व बेहद खास होता है. शारदीय नवरात्रि के दौरान माता दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती. साल में दो बार नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. एक चैत्र माह में और दूसरा अश्विन माह में. हालांकि इन दोनों नवरात्रि में शारदीय नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार शारदीय नवरात्रि सितंबर या अक्टूबर के महीने में आते हैं. हर साल शारदीय नवरात्र आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है. कहा जाता है कि इस दौरान माता दुर्गा स्वयं धरती पर आती हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसती हैं.
कब है शारदीय नवरात्रि 2023-
इस साल यानी 2023 में शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 रविवार से प्रारंभ हो रहे हैं जो 23 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. वहीं नवरात्री समाप्त होने के बाद 10 वें दिन यानी 24 दिसंबर को विजयदशमी या दशहरा का पर्व मनाया जाएगा.
नवरात्रि घटस्थापना शुभ मुहूर्त-
अश्विन माह के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर को रात 11:24 बजे से शुरु होगी जो 16 अक्टूबर को देर रात 12 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी. वहीं घटस्थापना मुहूर्त 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.
इस बार हाथी पर सवार होकर पृथ्वी पर आएगी मां दुर्गा-
धर्म शास्त्र के अनुसार जब माता दुर्गा पृथ्वी पर आती हैं तो हर बार अलग-अलग वाहन से आती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां दुर्गा की ये वाहन भविष्य में होने वाली शुभ अशुभ घटनाओं का संकेत भी देते हैं. माता दुर्गा से जुड़े 6 वाहन है जिसमें पालकी, घोड़ा हाथी, नावस भैंसा, मुर्गा शामिल हैं. आपको बता दें कि, जिस दिन से नवरात्रि शुरू होती है उसी दिन के अनुसार माता रानी का वाहन तय किया जाता है. अगर रविवार और सोमवार को नवरात्रि शुरू होगा तो माता हाथी पर सवार होकर आएगी वहीं शनिवार या मंगलवार को नवरात्रि समाप्त होती है तो देवी माता मुर्गे पर सवार होकर प्रस्थान करती हैं.