Shardiya Navratri 2023: इस नवरात्रि घर में जरूर लाएं ये चीजें, माता रानी की कृपा से बन जाएगी बिगड़ी काम
Shardiya Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व का बेहद खास महत्व है. नवरात्रि के दौरान माता दुर्गा की पूजा पाठ के लिए समर्पित है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. शारदीय नवरात्रि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरु होती है […]
Shardiya Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व का बेहद खास महत्व है. नवरात्रि के दौरान माता दुर्गा की पूजा पाठ के लिए समर्पित है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. शारदीय नवरात्रि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरु होती है जो नवमी तिथि तक मनाई जाती है.
इस बार नवरात्रि का त्योहार 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जो 24 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा. कहा जाता है कि, नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा धरती का भ्रमण करती है. नवरात्रि के दिनों में माता रानी अपने भक्तों के कष्टों को दूर करने के लिए स्वयं धरती पर आती हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहा हैं जिसे नवरात्रि के दिनों में घर में लाना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से माता रानी प्रसन्न होती है और अपनी दया दृष्टी बनाये रखती है.
नवरात्रि के पावन अवसर पर घर में कुछ चीजों को खरीद कर लाना बेहद ही अच्छा माना जाता है. कहा जाता है कि, ऐसा करने से माता दुर्गा प्रसन्न होती है और पूरे परिवार पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखती है. नवरात्रि में इन चीजों को घर लाने से बिगड़ते हुए काम भी बन जाते हैं. तो चलिए इन सभी चीजों के बारे में जानते हैं.
इस नवरात्रि घर में जरूर लाए ये शुभ चीज-
नवरात्रि के पहले दिन लाल रंग की त्रिकोणीय पताका जरूर खरीद कर घर लाए. नवरात्रि में यह पताका कर खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि, यह पताका मां दुर्गा की जय जयकार और विजय की निशानी होती है इसलिए नवरात्रि के पहले दिन पताका को घर लाकर विधि पूर्वक पूजा करना चाहिए और घर की छत पर लगाना चाहिए.
नवरात्रि में मां दुर्गा को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करना भी काफी शुभ माना जाता है. वैवाहिक महिलाओं को नवरात्रि के दौरान माता दुर्गा को सुहाग का सामान चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन सुखी रहता है और पति की उम्र भी बढ़ती है.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नवरात्रि के दौरान घर में चांदी की कोई चीज खरीद कर लाना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. चांदी की वस्तु को घर में लाने के बाद सबसे पहले मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करना चाहिए. इसके बाद उसका इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा करने से घर में बरकत आती है.
अगर आप कोई काम करते हैं लेकिन उस काम में बार-बार रुकावट आती है. तो नवरात्रि के दिनों में आ अपने घर में मौली खरीद कर जरूर लाएं. उसके बाद मौली के धागे में 9 गांठ लगाकर मां दुर्गा को समर्पित करें. कहा जाता है कि इस उपाय को करने से किसी भी व्यक्ति का भाग्य चमक उठता है और बिगड़ते काम भी बनने लगते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां दुर्गा के चरण जिस घर में पड़ते हैं वह घर धन्य हो जाता है. इसलिए शारदीय नवरात्रि पर आप मां दुर्गा के पद चिन्ह को घर ला सकते हैं.पद चिन्ह को घर में लाने के बाद विधि पूर्वक पूजन करना चाहिए और इसे पूजा के स्थान पर रखना चाहिए.
नवरात्रि के दौरान लाल चंदन की माला भी आप खरीद कर घर ला सकते हैं. मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करने के लिए लाल चंदन की माला बेहद शुभ माना जाता है.