नंद के आनंद भयो, जय हो नंद लाल की.., रिमझिम फुहारों के बीच आए कान्हा 

Shri Krishnajanmastami 2024: भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा, द्वारका सहित पूरे देश में धूमधाम से कृष्ण का जन्म किया गया. 26 अगस्त की रात 12 बजते ही पूरा भारत श्रीकृष्ण भक्ति में डूब गया. बांके बिहारी मंदिर मथुरा में प्रभु का स्वरूप देखते ही बना. इस दौरान कई जगहों पर हल्की बारिश भी होती रही. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Shri Krishnajanmastami 2024: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त 2024 की रात्रि भगवान श्रीकृ्ष्ण का जन्मोत्सव पूरे देश में पूरी धूमधाम से मनाया गया. कहीं-कहीं बारिश की रिमझिम फुहारें भी देखने को मिलीं. इन रिमझिम फुहारों के बीच भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ. मथुरा और गुजरात के द्वारका ही नहीं पूरे देश में भगवान श्रीकृष्ण के भक्त भक्ति में सराबोर दिखे. 

मथुरा-वृंदावन समेत पूरे देशभर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई. मथुरा में जन्मभूमि मंदिर में कान्हा का जन्म रात 12 बजे किया गया. इस दौरान प्रभु का पंचामृत से अभिषेक किया गया. वहीं, गुजरात के द्वारिकाधीश मंदिर में भी रात्रि 2:30 तक मंदिर के कपाट खुले रहेंगे. 

इस्कॉन मंदिर में भी दिखी अनुपम छटा 

भारत ही नहीं पूरे विश्व में फैले इस्कॉन मंदिरों में प्रभु की अनुपम छटा देखने को मिली. इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण को 56 भोग लगाया गया. इसके साथ ही उनका दूध, घी, दही आदि से अभिषेक किया गया. इस दौरान हर कोई भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन दिखा. 

Tags :