Singh Sankranti 2023: 17 अगस्त 2023 यानि आज सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करने वाला है. सूर्य के राशि परिवर्तन के दिन को संक्रांति कहा गया है. इस दिन सूर्य दोपहर 1बजकर 44 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. जहां उनकी मुलाकात पहले से मौजूद बुध एंव मंगल ग्रह से होगी. वहीं इस दिन चंद्रमा भी सिंह राशि में प्रवेश करेगा. सिंह राशि में चार ग्रहों की उपस्थिति के कारण इस दिन चतुर्ग्रही योग का संयोग बना हुआ है. चतुर्ग्रही योग के कारण कुछ राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. आपको बताते हैं सिंह संक्रांति पर चतुर्ग्रही योग किन राशियों पर पड़ने वाला है.
सूर्य का सिंह राशि में जाना मकर राशि वालों को चारों तरफ से लाभ मिलने वाला है. नौकरी करने वाले लोगों को अपने सीनियर का साथ मिलेगा. बचे हुए अधूरे काम को पूरा करने में मदद मिलने वाली है. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी. अपने लक्ष्य को पूरा करने में जो दिक्कतें आ रही है, कम होगी. परिवार का सहयोग आपको मानसिक शांति देगा. लंबे समय से कही फंसा हुआ धन आज मिल सकता है. वहीं पैसे का अभाव कम होगा.
सूर्य का सिंह राशि में गोचर प्रवेश मेष राशि वालों का भाग्योदय कर देगा. चतुर्ग्रही योग के शुभ प्रभाव से कार्य करने वाली जगह पर लीडरशिप का मौका मिल सकता है. किसी काम में निवेश के लिए ये समय अनुचित है. व्यापार से जुड़ी योजनाओं में आप सफल होंगे. वहीं आर्थिक फायदा भी होगा. बिजनेस में उन्नति के योग बन रहे हैं. माता पिता एंव अधिकारियों की पूरी मदद मिलेगी.
तुला राशि को सूर्य के प्रवेश से चतुर्ग्रही योग का लाभ मिलेगा. नई प्रॉपर्टी खरीदना बहुत ही फलदायी साबित होगा. संतान को करियर में अधिक कामयाबी मिलने वाली है. आज आपका मन पूरे दिन प्रसन्न रहेगा. बिजनेस में नई डील लाभदायक होगा. मां लक्ष्मी की असीम कृपा से धन का आगमन होगा, नए रास्ते बनेंगे.
आज का दिन कर्क राशि वालों के लिए बहुत लकी रहेगा. मां लक्ष्मी आप पर पूरी तरह मेहरबान रहने वाली हैं. नौकरी वाले लोगों को नए जॉब के अवसर मिलने वाले हैं. आय के नए स्त्रोत बढ़ेंगे. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. कानूनी मामलों में आपकी जीत तय है. नौकरी से संबंधित कार्यों में अधिक सफलता मिलने वाली है.