इस दिन मनाया जाएगा विनायक चतुर्थी का त्योहार, ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा

विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में इस त्योहार का खास महत्व है. इस दिन पूजा करने के कुछ खास नियम होते हैं. अगर उन नियमों के साथ पूजा किया जाए तो आपके सभी काम पूरे होंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Vinayak Chaturthi Puja: हिन्दू धर्म में विनायक चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है. इस पूजा में भगवान गणेश की खास पूजा की जाती है. माना जाता है कि इस दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और घर में सुख-शांति का वास होता है. विशेष रूप से इस दिन दान का भी बड़ा महत्व है. माना जाता है कि इस दिन दान करने से न केवल भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं, बल्कि व्यक्ति को मानसिक शांति और संतुष्टि की भी प्राप्ति होती है. यह दिन न केवल पूजा-पाठ के लिए, बल्कि दान के लिए भी अत्यंत शुभ होता है.

विनायक चतुर्थी का पर्व मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल ये त्योहार 4 दिसंबर 2024 की दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर शुरू होने वाली है. वहीं इसका समापन 5 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा. उदया तिथि के मुताबिक विनायक चतुर्थी का व्रत 5 दिसंबर गुरुवार को रखा जाएगा. भगवान गणेश को मोदक अत्यंत प्रिय होता है. इसलिए इस दिन मोदक का दान करना शुभ माना जाता है. इसके अलावा इस दिन कुछ और चीजें के दान से आपके सभी बिगड़े काम बन सकते हैं.

इन चीजों का करें दान 

  • इस दिन फलों का दान करने से स्वास्थ्य लाभ होता है. साथ ही घर में खुशहाली भी बनी रहती है.
  • मिठाई का दान रिश्तों में मधुरता और मानसिक प्रसन्नता लाने में मदद करता है.  
  • इस खास दिन पर गरीबों को कपड़े देने से पुण्य की प्राप्ति होती है. साथ ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.  
  • अगर आपके द्वारा दान किए गए अन्न से किसी भूखों का पेट भरता है तो आपके घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है.  
  • इस दिन अगर आप जरूरतमंदों को धन देते हैं तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और जीवन में पैसों की कभी कमी नहीं होती.  

दान करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

हमारे ग्रंथों में दान का काफी महत्व है. आप अगर दान करते हैं तो उस दौरान कुछ बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिए. दान करते वक्त मन में किसी प्रकार की अपेक्षा या लोभ नहीं रखें. साथ ही दान केवल इसलिए ना करें क्योंकि करना अच्छा होता है. दान हमेशा उन लोगों को देना चाहिए, जिन्हें सच में उसकी आवश्यकता हो. वहीं अगर मन में ये ख्याल हो की पैसे मेरे खत्म हो जाएंगे तो ऐसे में दान ना करें. मुस्कान के साथ दान देना पुण्य को कई गुना बढ़ा देता है. एक सबसे जरुरी बात जिसे हमें दान करते वक्त जरुर ध्यान देना चाहिए. दान करते वक्त इस ॐ गण गणपतये नमः मंत्र का जाप करने से अधिक फल मिलता है. इस तरह से दान करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साथ ही आपके घर में सुख-शांति का वास होता है. 

Tags :