Raksha Bandhan 2024: भारत में रक्षाबंधन का पर्व बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक होता है. इस पवित्र पर्व को सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. राखी बांधते समय वे राखी में तीन गांठें लगाती हैं, लेकिन क्या आप जाानते हैं कि आखिर रक्षाबंधन पर बांधी जाने वाली राखी पर तीन गांठें ही क्यों लगाई जाती हैं.
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार साल 2024 में सावन माह की पूर्णिमा 19 अगस्त 2024 को है, इस कारण इसी दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया रहने के कारण 19 अगस्त की दोपहर 1 बजकर 25 मिनट से रात 9 बजकर 36 मिनट तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहने वाला है. इस समय में आप अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जब भी आप अपने भाई को राखी बांधें तो उसमें तीन गांठ अवश्य लगाएं. आइए जानते हैं कि इन तीन गांठों का क्या महत्व होता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राखी में तीन गांठे लगाना बेहद ही शुभ माना गया है. मान्यता है कि राखी की इन तीन गांठों का संबंध सीधे त्रिदेव (ब्रह्मा, विष्णु और महेश) से होता है. इस कारण राखी बांधते समय पहली गांठ भाई की लंबी उम्र और दूसरी गांठ स्वयं की लंबी उम्र व तीसरी गांठ भाई-बहन के रिश्ते में प्यार और मिठास लाने के लिए लगाई जाती है.
रक्षाबंधन पर तैयार होने वाली थाली में रोली, अक्षत, हल्दी, नारियल, राखी, दीपक, मावा से बनी मिठाई या फिर खीर का होना काफी आवश्यक है. मान्यता है कि इन चीजों के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है.
Disclaimer: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है.भारतवर्ष न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी प्रकार की जानकारी को अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य करें.