Bihar Cabinet Expansion: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. इसी बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बुधवार को राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद सूत्रों से यह खबर आ रही है कि राज्य के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. बिहार विधानसभा में शुक्रवार से बजट सत्र शुरू होना है. उससे पहले बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई है.
बिहार विधानसभा सत्र 28 फरवरी से शुरू होगा. उससे पहले सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल में 6 मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है. दिलीप जायसवाल ने पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि पार्टी के सिद्धांत के मुताबिक एक व्यक्ति केवल एक ही पद पर काम कर सकता है.
दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पार्टी की राज्य इकाई की संभालने की जिम्मेदारी दी है. जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं. अगर मंत्रिमंडल विस्तार की बात करें तो यह मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार का मामला है. वहीं सूत्रों ने मंत्रिमंडल में 6 नए चेहरे के जुड़ने की बात कही है. जिसका फैसला खुद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे. मंगलवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार के बीच बैठक हुई थी. माना जा रहा है कि इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर बात बन गी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े पार्टी द्वारा तय किए गए नामों की सूची लेकर आज दिल्ली पहुंचने वाले हैं. राष्ट्रीय राजधानी में इन नामों को फाइनल किए जाने के बाद इन्हें सीएम नीतीश कुमार के पास भेजा जाएगा. बिहार विधानसभा के सदस्यों की संख्या के मुताबिक कुल 36 मंत्री हो सकेत हैं. राज्य में फिलहाल 39 मंत्री है, जिसका मतलब है कि अभी भी मंत्री के 6 पदें रिक्त है. इस समय राज्य के मंत्रिमंडल में भाजपा से दो उपमुख्यमंत्री समेत कुल 15 मंत्री हैं. वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से 13, हम पार्टी से एक और 1 निर्दलीय मंत्री भी हैं.