Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया है. जिसमें मिडिल क्लास लोगों के लिए खास ख्याल रखा गया है. वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक 12 लाख तक की सैलरी मिलने वालों को अब कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा. इसके अलावा अन्य कई आम और महत्वपूर्ण वस्तुओं पर भी टैक्स में राहत दी गई है. जिसके बाद कई सामान सस्ते हो गए हैं.
इलेक्ट्रिक व्हीकल से टैक्स हटाने के ऐलान किया गया है. जिसके बाद इलेक्ट्रिक गाड़ियां और भी सस्ती हो जाएगी. इसके अलावा इलेक्ट्रिक उपकरणों पर भी टैक्स कम होने के कारण सस्ता हुआ है. जिससे मिडिल क्लास लोगों को खास राहत मिलने वाली है.
निर्मला सीतारमण द्वारा किए गए घोषणा के मुताबिक 36 कैंसर दवाएं, मेडिकल उपकरण, LED, भारत में बने कपड़े, मोबाइल फोन बैटरी, लेदर जैकेट, जूते, बेल्ट, पर्स, ईवी वाहन, LCD-LED टीवी और हैंडलूम कपड़े समेत 82 सामानों से सेस हटा दिया गया है. जिसके मुताबिक यह सारी वस्तुए सस्ती होगी. इन रोजमर्रा की जरूरत वाले समानों से टैक्स हटाने के कारण आम जनता को बड़ा लाभ मिलने वाला है.
वहीं अगर महंगाई की सूची पर बात करें तो फ्लैट पैनल डिस्पले और टीवी की डिस्प्ले महंगे हुए हैं. हालांकि इससे कोई खास अंतर की उम्मीद नहीं जताई गई है. इसके अलावा फैबरिक के सामानों पर भी कस्टम ड्यूटी को बढ़ाने का फैसला गया है. जिसके कारण कपड़े थोड़े महंगे हो सकते हैं. कुल मिलाकर इस बजट में टैक्स का फैसला सबसे बड़ा रहा. इसके अलावा कैंसर की दबाई और बिहार वालों के लिए यह बजट खास रहा.
बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ की. सूत्रों का कहना है कि बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वित्त मंत्री की बेंच की ओर गए और उन्होंने उनकी तारीफ की. बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता विकास को बढ़ावा और मध्यम वर्ग, किसानों, महिलाओं और युवाओं की खर्च करने की क्षमता को बढ़ावा देना है. इसी के साथ मिडिल क्लास वालों बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि 12 लाख रुपये तक के वेतन वाले करदाताओं को नई कर व्यवस्था में कर का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी.