बजट में बिहार के लिए बिहार! मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट, कोशी नहर परियोजना समेत इन क्षेत्रों में होगा विस्तार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही है. इस बजट में किसान, MSME, महिलाएं, युवाओं समेत कई विभागों पर बात कही गई है.  इस बजट में बिहार का पूरा ख्याल रखा गया है.  बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के लोगों के लिए कई ऐलान किए गए हैं. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही है. इस बजट में किसान, MSME, महिलाएं, युवाओं समेत कई विभागों पर बात कही गई है.  इस बजट में बिहार का पूरा ख्याल रखा गया है.  बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के लोगों के लिए कई ऐलान किए गए हैं. 

वित्त मंत्री ने बिहार में मखाना के उत्पाद पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. ये बोर्ड किसानों को मखाना के उत्पादन का खास प्रशिक्षण देंगे. जिससे बिहार के किसान मखाना की अच्छी खेती की जाएगी. 

मखाना बोर्ड का गठन 

वित्त मंत्री ने मखाना बोर्ड का गठन करने का ऐलान करते हुए कहा कि उत्पादन, प्रसंस्करण, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग में सुधार के लिए बोर्ड के गठन का ऐलान किया गया है. मखाना की खेती करने वाले किसानों के लिए बोर्ड पीएफओ का आयोजन किया जाएगा. उन्हें प्रशिक्षण जाएगा. इसके साथ ही किसानों को संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा. 

एयरपोर्ट का होगा विस्तार 

वित्त मंत्री ने 120 नई जगहों के लिए उड़ान स्कीम का ऐलान किया है. जिसके ततहत बिहार में नए फिल्ड एयपोर्ट खोलने का ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री ने बिहार में तीन नए एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया है. साथ ही पटना एयरपोर्ट को और भी बेहतर बनाने की बात कही गई है. इस बार बजट में बिहार के मिथिलांचलवासियों के लिए भी बड़ी घोषणा की गई है. वित्त मंत्री ने वेस्टर्न कोसी कैनाल प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय मदद देने का ऐलान किया गया है. 

छात्रों का पूरा ख्याल 

वित्त मंत्री ने बिहार के युवाओं का ध्यान रखते हुए IIT पटना के आधारभूत संरचनाओं का बेहतर विकास करने का ऐलान किया गया है. उन्होंने कहा कि पटना आईआईटी का विस्तार किया जाएगा. साथ ही इसमें हॉस्टल बनाने का भी ऐलान किया गया है. जिसके माध्यम से और भी ज्यादा से ज्यादा बिहार के छात्र पढ़ाई कर सकें. 

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. इस बात का खास ध्यान रखते हुए इस बजट में बिहार के लिए कई सौगात का ऐलान किया गाय है. 
 

Tags :