बिहार में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भतीजों में झड़प, एक की मौत दूसरा घायल

Nityanand Rai Bhanja Murder: बिहार से एक हाई प्रोफाइल क्राइम का मामला सामने आ रहा है. जिसमें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भतीजों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक की मौत हो गई. घायल का इलाज भागलपुर अस्पताल में जारी है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Nityanand Rai Bhanja Murder: बिहार से अपराध का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है. जिसमें बिहार के भागलपुर में आज यानी गुरूवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भतीजों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक की मौत हो गई. वहीं एक के घायल होने की भी खबर सामने आई है.

यह मामला नवगछिया जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर का बताया जा रहा है. जहां हुई गोलीबारी में केंद्रीय मंत्री के भतीजे की मौत हो गई. वहीं दूसरा भतीजा घायल है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल का इलाज भागलपुर अस्पताल में जारी है. 

दोनों भाईयों के बीच बढ़ा विवाद

मिल रही जानकारी के मुताबिक जगतपुर निवासी जगजीत यादव और विकल यादव के बीच विवाद हुआ था. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद घायल व्यक्ति ने बंदूक छीनकर दूसरे भाई पर चला दी. जिसमें एक की मौत और दूसरा घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही जिले के तमाम आला अधिकारी नर्सिंग होम पुहंचे हैं. जहां उन्होंने घायल के स्वास्थ का जायजा लिया है. 

अस्पताल में इलाज जारी 

घटना के बाद दोनों भाई को भालुपर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां विकल यादव को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं डॉक्टरों ने  जयजीत की हालत को गंभीर बताया है. अभी तक मामले के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर दोनों भाईयों के बीच झगड़ा किस बात पर हुई. थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों भाईयों ने एक दूसरे पर हमला किया. जिससे एक की मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह घायल हो गया. वहीं इस झड़प के दौरान मां के हाथों में गोली लगने की खबर है. हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है और मामले का पता लगाया जा रहा है.  

Tags :