Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 6 साल की बच्ची का सिर कटा शव मिला है. मिली जानकारी के अनुसार, किसी ने बच्ची का सिर काटकर हत्या के बाद उसका शव रेलवे स्टेशन के पास फेंक दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस इस मामले में दुष्कर्म और बलि देने समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पूरे मामले पर नजर डालें तो, यह पता लगा है कि पितांबरपुर रेलवे स्टेशन के सामने से वन विभाग के कार्यालय जाने के लिए कच्चा रास्ता है. यहां से बीते दिन सोमवार को रेलवे स्टेशन के पास मौजूद बस्ती के लोग गुजर रहे थे. इस दौरान उन्हें छह साल की एक बच्ची का शव झाड़ियों में पड़ा हुए नजर आया. यह शव शव कई दिन पुराना होने की वजह से पूरी तरह सड़ चुका था और सिर व धड़ दोनों अलग थे. लोगों के अनुसार, सिर काटकर हत्या के बाद बच्ची का शव वहां फेंका गया गया है.
इस बीच मामले की सूचना मिलते ही सीओ गौरव सिंह, इंस्पेक्टर रामसेवक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फिर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई. इस दौरान बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने कपड़ों के आधार पर पहचान कराने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
जो शव मिला है. उसमें बच्ची ने सफेद रंग की टी-शर्ट और जींस की पैंट पहने हुई थी. वहीं उसके सिर के कई टुकड़े धड़ से अलग पड़े थे. पैंट अस्त-व्यस्त होने के कारण दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं कुछ लोग सिर कटा होने के कारण बलि देने की आशंका भी जता रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.