पहले लड़की, फिर उसके पिता और तब खुद को मारी गोली; बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर

बिहार के आरा जिला में ट्रिपल मर्डर के मामले ने लोगों में डर का माहौल बना दिया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक एक 24 साल के लड़के ने पहले एक 16 साल की लड़की फिर उसके और तब खुद को उसी जगह पर गोली मार ली.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Triple Shooting At Ara Railway Station: बिहार में एक बार फिर खुले आम प्रशासन का मजाक बना है. बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक 16 साली की लड़की और उसका पिता भी शामिल है. मिल रही जानाकरी के मुताबिक अपराधी ने पहले लड़की के पिता  पर गोली चलाई, फिर लड़की को मारा और उसके बाद खुद को भी गोली मार लिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना आरा रेलवे स्टेशन की है. जो की मंगलवार की शाम को प्लेटफॉर्म 2 और 3 को जोड़ने वाले फुटब्रिज पर हुई. हालांकि इस घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस जानकारी जुटाने में जुटी हुई है.

पुलिस ने दी जानकारी 

मिल रही जानकारी के मुताबिक हमलावर की पहचान 24 वर्षीय अमन कुमार के रूप में की गई है. अमन नाम के लड़के ने पहले किशोरी और उसके पिता अनिल सिन्हा पर गोली चलाई और फिर खुद को भी गोली मार ली. इस घटना में तीनो की के पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में हमलावर और पीड़िता के बीच व्यक्तिगत संबंध की संभावना से इनकार नहीं किया है. 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस स्टेशन पर सुरक्षा उपायों की भी समीक्षा कर रही है. हालांकि, लगभग 40 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन पुलिस अधिकारियों ने घटना वाले फुटब्रिज पर अतिरिक्त कैमरों की आवश्यकता को माना है. रिपोर्ट बताती है कि हमले के समय जिया कुमारी दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए स्टेशन पर आई थीं. 

Tags :