Triple Shooting At Ara Railway Station: बिहार में एक बार फिर खुले आम प्रशासन का मजाक बना है. बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक 16 साली की लड़की और उसका पिता भी शामिल है. मिल रही जानाकरी के मुताबिक अपराधी ने पहले लड़की के पिता पर गोली चलाई, फिर लड़की को मारा और उसके बाद खुद को भी गोली मार लिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना आरा रेलवे स्टेशन की है. जो की मंगलवार की शाम को प्लेटफॉर्म 2 और 3 को जोड़ने वाले फुटब्रिज पर हुई. हालांकि इस घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस जानकारी जुटाने में जुटी हुई है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक हमलावर की पहचान 24 वर्षीय अमन कुमार के रूप में की गई है. अमन नाम के लड़के ने पहले किशोरी और उसके पिता अनिल सिन्हा पर गोली चलाई और फिर खुद को भी गोली मार ली. इस घटना में तीनो की के पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में हमलावर और पीड़िता के बीच व्यक्तिगत संबंध की संभावना से इनकार नहीं किया है.
Shocking News Coming From #Bihar: Triple murder at Ara railway station Young man shot dead father and daughter, then he shot himself.#Arrah, Bihar, where a 23-24-year-old man shot dead a 16-17-year-old girl and her father before taking his own life. pic.twitter.com/fjfcHbov3B
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 26, 2025
#WATCH | Arrah, Bihar: Three people shot dead at Ara Railway station.
— ANI (@ANI) March 26, 2025
ASP Parichay Kumar says, "On the overbridge between platforms 3 and 4 of Ara Railway Station, three people have died of gunshot wounds. According to the eyewitness, a man aged 23-24 years, shot at a girl aged… pic.twitter.com/w6brLZPAg7
पुलिस स्टेशन पर सुरक्षा उपायों की भी समीक्षा कर रही है. हालांकि, लगभग 40 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन पुलिस अधिकारियों ने घटना वाले फुटब्रिज पर अतिरिक्त कैमरों की आवश्यकता को माना है. रिपोर्ट बताती है कि हमले के समय जिया कुमारी दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए स्टेशन पर आई थीं.