Punjab News: पंजाब में GST में हुई 16.61 फीसदी की बढ़ोतरी, वित्त मंत्री ने कहा- चोरों पर कसा शिकंजा

Punjab GST News: वित्त वर्ष 2023-24 में पंजाब में GST में 16.61 फीसदी की वृद्धि हुई है. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिया बयान

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab GST News: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि पंजाब में शुद्ध वस्तु और सेवा कर (GST) संग्रह में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि राज्य ने नवंबर तक जीएसटी संग्रह में 16.61 फीसदी की बढ़ोतरी की है. वहीं राज्य के राजस्व में वृद्धि की बात करते हुए उन्होंने कहा कि उत्पाद शुल्क से राजस्व में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 के पहले आठ महीनों के दौरान 11.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस वित्त वर्ष में 2022-23 में नवंबर तक 11,967.76 करोड़ रुपये के संग्रह के मुकाबले 13,955.38 करोड़ रुपये का शुद्ध राजस्व संग्रह हुआ है. जबकि शुद्ध जीएसटी संग्रह की बात करें तो इसमें 1987.62 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 

कूल राजस्व में  610.86 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई 

शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पंजाब में इस वित्तीय वर्ष में उत्पाद शुल्क से जो राजस्व  प्राप्त हुआ है वो 5,947.47 करोड़ रुपये है. बता दें कि ये मूल्य पिछले वित्तीय वर्ष के पहले आठ महीनों के कूल राजस्व से  610.86 करोड़ रुपये ज्यादा है. 2022-23  के पहले आठ महीने का कूल राजस्व 5,336.61 करोड़ रुपये था. वित्त मंत्री ने बताया कि नवंबर तक वैट, सीएसटी, जीएसटी, पीएसडीटी और उत्पाद शुल्क से शुद्ध राजस्व संग्रह में शुद्ध संग्रह की तुलना में 13.89 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 

कर चोरों पर नकेल कस राजस्व में की वृद्धि 

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि सरकार ने कर की चोरी करने वालों पर नकेल कसी है. इसके साथ ही उन्होंने आम जनता के लिए कर व्यवस्था को सरल बनाकर आम लोगों को सुविधा दी है. सरकार के इन्हीं प्रयासों और आम जनता के लिए कर में किये गए आसानी की वजह से ही राजस्व में वृद्धि हुई है. 

उन्होंने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार राज्य में वित्त वर्ष के पहले आठ महीने में कर प्राप्ति 25,000 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब है. उन्होंने कहा कि जीएसटी में ये वृद्धि राज्य में कर व्यवस्था को सरल, आसान और पारदर्शी बनाने के कारण ही संभव हो पाया है. इस वित्त वर्ष में 25,000 करोड़ रूपए के करीब जो कर प्राप्ति हुई है, वो इस बात का प्रमाण है कि कर व्यवस्था में पारदर्शिता बरती जाए तो राजस्व विभाग में वृद्धि नयी ऊंचाइयां छू सकती हैं. 

पंजाब से बाहर रहकर भी पंजाब की जीएसटी में दे सकते हैं योगदान- चीमा 

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने लोगों से अपील की कि अगर वो पंजाब से बाहर रहते हैं तो भी वो पंजाब की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि हर राज्य का एक जीएसटी कोड होता है. पंजाब का जीएसटी कोड -03 है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंजाब के लोग अगर किसी और राज्य में जाकर खरीददारी करते हैं तब भी वो पंजाब की जीएसटी बढ़ा सकते हैं. उन्होंने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब खरीदारी करें तो उस समय जीएसटी जमा करते हुए उसमे पंजाब का कोड -03 लिखवाएं. इससे जीएसटी के रूप में काटा गया पैसा पंजाब के खाते में आएगा और राजस्व में वृद्धि होगी.