Kashi Vishwanath Corridor: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पूरे होंगे दो साल, प्रधानमंत्री मोदी ने किया था लोकार्पण

Varanasi: 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के दो साल पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के दो साल पूरे होने पर होगा भव्य कार्यक्रम
  • कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

Kashi Vishwanath Corridor: दुनिया के प्राचीनतम  शहरों में से एक भगवान शिव की नगरी वाराणसी में 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की स्थापना की थी. अब इसके स्थापना के दो साल पूरे होने पर वाराणसी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने से काशी की भव्यता और सुंदरता देखने के लिए आये भक्तों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. आने वाले श्रद्धालुओं में न सिर्फ आस-पास के जिलों के लोग थें बल्कि दक्षिण भारत सहित देश के अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में भक्त काशी पहुंचे थे. 

जानकारी के अनुसार, स्थापना दिवस मनाये जाने को लेकर वाराणसी में विशेष तैयारियां की जा रही है. इस अवसर पर सबसे पहले तो सम्पूर्ण विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की जाएगी. इसके साथ ही शिव बारात और अन्य झांकियां भी निकाली जाएगी, जिसके माध्यम से मंदिर परिसर के बाहर भी श्रद्धालु कार्यक्रम देख पाएंगे. 

12 करोड़ से ज्यादा भक्त पहुंचे काशी 

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद इस साल भगवन शिव के दर्शन और काशी के घाटों को देखने के लिए रिकॉर्ड संख्या में भक्त यहाँ पहुंचे. इस साल करीब 12 करोड़ से ज्यादा भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए वाराणसी पहुंचे. बता दें कि, नए विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद वाराणसी में भक्तों की संख्यां में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. 

बाबा विश्वनाथ का होगा विशेष श्रृंगार 

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के दो साल पूरे होने के अवसर पर बाबा काशी विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार और विधि-विधान से पूजन संपन्न कराया जाएगा. इसके अलावा परिसर के बाहर भी शिव भक्तों द्वारा शिव बारात और अलग-अलग झांकियां मैदागिन स्थित मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर तक निकाली जाएंगी. दो साल पहले बने भव्य विश्वनाथ धाम में अब पहले की अपेक्षा ज्यादा संख्या में भक्त एक ही बार में दर्शन कर सकते हैं. जिसकी वजह से लगातार वारणशी में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है.

भव्य विश्वनाथ धाम में तमाम तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी है. धाम में परिसर में ही ग्रंथालय ,जलपान, गंगा द्वार, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, पर्याप्त रूप में बैठने की व्यवस्था है. इतना ही नहीं, बिना भीड़भाड़ के अंदर प्रवेश जैसी सुविधाएं भी लोगों को प्रभावित करती हैं.