Mumbai Rains: लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई डूब रही है. पूरे दिन शहर में भारी बारिश के कारण निवासियों की मुसीबत और बढ़ गईं. सड़क, कॉलोनी हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है जिसकी वजह से स्कूल बंद करने का ऐलान किया है. फिलहाल बारिश से कोई राहत नहीं दिख रही है क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए मंगलवार के लिए मुंबई के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है. मुंबई में आज भी भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.
मुंबई में सोमवार को जुलाई में 24 घंटों में दूसरी सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. केवल छह घंटों में लगभग 300 मिमी बारिश दर्ज की गई. मंगलवार को आधी रात से लेकर सुबह 3 बजे तक शहर में 170 मिमी बारिश दर्ज की गई. बारिश के कारण मध्य रेलवे सेवाओं को भारी व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है.
Working class going to Office through waterlogged streets of Mumbai, so that they can Pay Taxes on time to the Govt 🙌
— Veena Jain (@DrJain21) July 8, 2024
King's Circle, Mumbai. Financial capital of India 🇮🇳#MumbaiRains #Maharashtra
pic.twitter.com/NftQEa8Zsv
मुंबई में मंगलवार आधी रात से सुबह 3 बजे तक तीन घंटे में 170 मिमी बारिश हुई. यह इस मौसम में शहर में हुई सबसे भारी बारिश में से एक है. सोमवार को मुंबई में छह घंटे के दौरान 300 मिमी बारिश हुई. बारिश के चलते हर जगह पानी जमा हो गया है ऐसे में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मुंबई में राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं ऐसे में "बीएमसी ने 9 जुलाई को मुंबई के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है.
Dear Mumbai don't avoid going office, u have Tax to pay, no concession will be given in that :
— Veena Jain (@DrJain21) July 9, 2024
- Income Tax
- GST
- Road Tax
- Professional Tax
- Service Tax
- Stamp Duty
- Toll Tax
- Water Tax
- Property Tax#MumbaiRains #MumbaiRain
pic.twitter.com/yeagszz3y8
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश और तूफान को देखते हुए आज महाराष्ट्र के छह शहरों (मुंबई, रत्नागिरी, रायगढ़, सतारा, पुणे और सिंधुदुर्ग) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं सेंट्रल रेलवे ने एक बयान में कहा, ''पानी कम होने के बाद सुबह 4.30 बजे हार्बर लाइन ट्रैक चालू कर दिया गया है. मेन लाइन पर तेज और धीमी दोनों तरह की लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 2-3 मिनट पीछे चल रही हैं और हार्बर लाइन की लोकल ट्रेनें अब लगभग समय पर चल रही हैं.