पटना की सड़कों पर लगा पोस्टर, लालू यादव को चारा और तेजस्वी के फोटो पर लिखा टोंटी चोर

बिहार की राजधानी पटना के कई इलाकों में एक पोस्टर देखा गया. जिसमें लालू यादव हाथों में नल लिए खड़े हैं. वहीं लालू यादव जमीन पर झुक कर चारा खाते दिख रहे हैं. इस पोस्टर में एक को चारा तो दूसरे को टोटी चोर बताया गया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Bihar: बिहार में अलगे साल विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले ही राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. पटना की सड़कों पर एक नया पोस्टर नजर आ रहा है. जिसमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का कार्टून दिख रहा है. लालू यादव के फोटो के नीचे चारा चोर तो वहीं तेजस्वी यादव के तस्वीर के नीचे टोटी चोर लिखा हुआ है. 

पटना के कई इलाकों में इस पोस्टर को देखा गया. इस पोस्टर में तेजस्वी यादव हाथों में नल लिए खड़े हैं. वहीं लालू यादव जमीन पर झुक कर चारा खाते दिख रहे हैं. अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस पोस्टर को किसने बनाया और किसके कहने पर लगाया गया है. 

बंगला खाली होने के बाद विवाद शुरु

बता दें कि यह मामला तब शुरू हुआ, जब बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अपना बंगला खाली किया था. इस दौरान बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने बंगले से कई सामान चोरी होने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि घर से नल की टोटी तक चोरी हो गई है. दानिश इकबाल के इस आरोप का खंडन करते हुए तेजस्वी यादव ने उन्हें नोटिस भेजने की चेतावनी तक दे दी थी. उन्होने कहा था कि झूठा आरोप लगाने वालों को जल्द ही नोटिस भेज दिया जाएगा. जिसके बाद बीजेपी की ओर से इस बात को हवा देना बंद कर दिया गया. 

आरजेडी की प्रतिक्रिया

इसके बाद अब राजधानी पटना की सड़को पर सुबह-सुबह यह पोस्टर नजर आ रहा है. मामले के सामने आते ही आरजेडी ने बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला है. बीजेपी ने तेजस्वी यादव को टोटी चोर बताया तो वहीं आरजेडी ने बीजेपी को खफन चोर बताया है. आरजेडी का कहना है कि तेजस्वी यादव की लोकप्रियता बढ़ने के कारण उनकी छवि को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पोस्टर, तेजस्वी और लालू यादव की वास्तविकता को साफ दर्शाता है.

Tags :