फ्यूचर सिक्योर करने के लिए इन बातों पर दे ध्यान, नहीं तो बढ़ सकती है आपकी परेशानी

अभी के समय में सबसे ज्यादा सैंडविच जनरेशन परेशान है. जी हां, सैंडविच जनरेशन वो पीढ़ी है, जो अभी अपने पिता और बेटे दोनों का भार उठा रहे हैं. इनके ऊपर पड़ रहे बोझ की वजह से वे अपने सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. उनका मानना है कि अगर वे एक समय पर कुछ खास बातों पर ध्यान देते, तो शायद आज उन्हें परेशानी नहीं होती.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Financial Planning: आपका फ्यूचर आपकी आदतों पर निर्भर करता है. आज के समय में सभी लोग आय से ज्यादा खर्च कर रहे हैं. बीस हजार की सैलरी वाले इंसान के पास भी 40 हजार लिमिट तक का क्रेडिट कार्ड है. यह एक अच्छी बात भी है कि इमरजेंसी समय पर यह कार्ड आपके लिए सबसे बड़ा साथी बनेगा. लेकिन आपकी कुछ आदतें आपके आने वाले समय को बर्बाद कर सकती हैं.

अभी के समय में सबसे ज्यादा सैंडविच जनरेशन परेशान है. जी हां, सैंडविच जनरेशन वो पीढ़ी है, जो अभी अपने पिता और बेटे दोनों का भार उठा रहे हैं. इनके ऊपर पड़ रहे बोझ की वजह से वे अपने सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. उनका मानना है कि अगर वे एक समय पर कुछ खास बातों पर ध्यान देते, तो शायद आज उन्हें परेशानी नहीं होती. तो चलिए आज हम उन बातों के बारे में बात करते हैं, जिनका ध्यान रखकर आप अपने भविष्य को थोड़ा सुरक्षित कर सकते हैं.

खर्च पर चर्चा जरूरी

सैंडविच जनरेशन के साथ हमेशा यह दिक्कत रही है कि उनके घर के बड़े लोगों ने कभी उनके साथ पैसों के खर्च पर चर्चा नहीं की. हमेशा पापा ने कहा कि बच्चों को पैसों के मामलों से दूर रहना चाहिए. जिसका नतीजा यह हुआ कि बच्चों में पैसे के खर्च और सेविंग की समझ नहीं आ पाई. आप ये गलती बिल्कुल न करें. पूरा परिवार एक साथ बैठकर अपने इनकम और खर्च पर चर्चा करें, जिससे घर के सभी लोगों को उनके अपने हालात के बारे में पता चलेगा. इससे आप वित्तीय तनाव से बच सकते हैं.

ना कहना सीखें

परिवार में अक्सर यह होता है कि जब कोई कुछ मांगे तो उसे न नहीं कहा जाता है. घर के बड़े लोग लोन या फिर किसी भी तरीके से उस डिमांड को पूरा करने में लग जाते हैं. ऐसे में यह आपके लिए परेशानी की वजह बन सकती है. भावनात्मक निर्णय लेने से बचें, अपनी प्लानिंग के बारे में अपने घर वालों को भी बताएं और बेफिजूल या फिर जिसे टाला जा सकता है उन कामों को टाल दें या न करें.

रिटायरमेंट प्लानिंग भी जरूरी 

रिटायरमेंट एक कड़वा सच है और यह हर एक इंसान के लिए जरूरी भी है. अगर आप अपने पैसों का सही इस्तेमाल नहीं करेंगे तो कभी भी काम से छुट्टी लेकर चैन से नहीं रह पाएंगे. इससे बचने के लिए आप रिटायरमेंट प्लान जरूर करें, जिससे कि आपको कभी भी किसी पर निर्भर न होना पड़े.

इमरजेंसी फंड

इमरजेंसी फंड एक बहुत जरूरी रकम है. इस फंड में लोग अपने 12 महीने के खर्चे को सेव कर रहे हैं, जिससे कि अगर आगे किसी भी तरह की परेशानी आती है तो उसका ज्यादा असर आप पर नहीं पड़ेगा और आप आसानी से उस सिचुएशन से लड़ सकते हैं. पहले के लोग ऐसा नहीं करते थे, जिसकी वजह से नौकरी जाने पर किसी घटना के घटने पर उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन आप यह गलती बिल्कुल भी न करें.

हेल्थ इंश्योरेंस जरूरी

बीमा सबसे जरूरी है. लोग कोई भी मशीन, गाड़ी या बर्तन तक जब घर में लाते हैं तो उन पर बीमा दिया जाता है या वारंटी दी जाती है. जिसका मतलब होता है कि उस समय के अंतराल में अगर प्रोडक्ट में कोई भी समस्या आती है तो उसके लिए सारा खर्च कंपनी की ओर से दिया जाएगा. लेकिन आपके शरीर का बीमा आपको खुद लेना होगा, जिससे कि भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी हो तो आप उस बीमारी से आसानी से निकल पाएं और इसके खर्च में आपके पैकेट से ज्यादा पैसे खर्च न हों. कम हो या ज्यादा, हर किसी को स्वास्थ्य बीमा जरूर लेना चाहिए. इसके अलावा सेविंग और इंवेस्टमेंट आपको पूरी तरह से कवर देगा, जिससे आप आसानी से अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं.

Tags :