Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया. जिसमें मिडिल क्लास लोगों का खास ख्याल रखा गया है. घोषणा के मुताबिक अब 12 लाख की सैलरी तक वाले लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा. वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने वित्त मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि हर कोई आपकी तारीफ कर रहा है, बजट बहुत अच्छा है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक बजट पेश करने के बाद पीएम मोदी खुद उस बेंच पर गए, जहां सीतारमण बैठी थीं. उन्होंने आज अपना आठवां और मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करने के लिए आभार व्यक्त किया. बजट पेश होने से पहले प्रधानमंत्री ने इस बजट को आम जनता का बजट बताया था.
बजट पेश होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि
बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है. किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर Start Up, Innovation और Investment तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है. इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को बधाई देता हूँ.
बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है।
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2025
किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर Start Up, Innovation और Investment तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के…
बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता विकास को बढ़ावा और मध्यम वर्ग, किसानों, महिलाओं और युवाओं की खर्च करने की क्षमता को बढ़ावा देना है. इसी के साथ मिडिल क्लास वालों बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि 12 लाख रुपये तक के वेतन वाले करदाताओं को नई कर व्यवस्था में कर का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी.