UP News: उत्तर प्रदेश के एटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसग जाएगी कि आखिर ऐसा कैसे हो गया. यूपी के एटा जिले में एटा जिले में डीजे पर डांस करते करते एक किशोर की मौत का मामला सामने आया है, जिसकी वजह से शादी समारोह की खुशिया पलभर में ही मातम में बदल गई, भाई के मंडप में डीजे पर नाचते नाचते अचानक से किशोर गिर गया और साथ के लोग समझते रहे कि किशोर मजाक कर रहा है लेकिन फिर वह कभी नहीं उठ सका और उसकी मौत हो गई है,वही भाई की बारात निकलने से पहले घर में इस मौत से पूरे परिवार में मातम पसर गया है.
हम आप को बतादे ये पूरा मामला जनपद एटा के थाना सकीट क्षेत्र के गांव मुबारकपुर सराय का है जहां जानकारी के मुताबिक 15 वर्षियों किशोर सुधीर बुधवार को भाई की शादी से एक दिन पहले घर पर चल रहे मंडप कार्यक्रम के दौरान डीजे पर डांस करते-करते अचानक से अचेत होकर गिर गया, बताया जाता है कि पहले तो लोगों ने समझा की मजाक कर रहा है, लेकिन जब वह नहीं उठा तो उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. वही शादी वाले घर में अचानक हुई इस मौत से मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जाता है कि मृतक किशोर सुधीर के भाई की गुरुवार को मुबारकपुर सराय एटा से जनपद मैनपुरी के भोगांव में बारात जानी थी, बारात से एक दिन पूर्व मंडप के कार्यक्रम में डीजे पर डांस करते समय अचानक अचेत होकर गिरे सुधीर की मौत से खुशियों का माहौल गम में बदल गया वही जब इस वारे में एटा के सीएमओ उमेश चंद्र त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किशोर के परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है, इसलिए मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन मौत के कारण कई हो सकते है, जैसे हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज या हार्ट में पहले से कोई छुपी हुई बीमारी हो जिसकी जानकारी नहीं हो पाई हो, या अन्य कई ऐसी बीमारी होती है जिसकी वजह से इस तरह की मौत होना संभव है.