Chhatisgarh CM: विष्णुदेव साय ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह हुए शामिल

Chhatisgarh CM:आज विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया. इसके साथ ही अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण किया

Date Updated
फॉलो करें:

Chhatisgarh CM Oath Ceremony: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में आज शाम 4 बजे विष्णुदेव साय ने शपथ ग्रहण किया. इस दौरान कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन मौजूद थे. विष्णुदेव साय राज्य के चौथे मुख्यमंत्री होने. उनसे पहले अजीत जोगी, रमन सिंह और भूपेश बघेल मुख़्यमंत्री पद का अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा के परिणाम 3 दिसंबर को सामने आया था. जिसके बाद 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की गयी थी. यहाँ बीजेपी ने पांच साल बाद सरकार बनायीं है. 

शपथ ग्रहण से पहले अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद 

शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अटल जी को याद करते हुए ट्वीट कर लिखा कि  ''छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता, हम सबके प्रेरणास्रोत श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की. भाजपा सरकार ने जिस ध्येय के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया, उस ध्येय को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा.''

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!