Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से एक बेखोफ होने की खबर सामने आई है जिसमें बदमाशों का कहर बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बगमाशों ने घर में घुसकर एक महिला को दिनदहाड़े गोली मार दी है. परिवार वाले कुछ समझ पाते कि बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके पर फरार हो गया.
वहीं आनन फानन महिला को तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस को इस बाकी पहले की जानकारी थी लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं घटना के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.