Aranmanai 4 BO Collection Day 11: साउथ की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'अरनमनई 4' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कमाल करते हुए नजर आ रही है. फिल्म की कमाई में हर दिन इजाफा हो रहा है. फिल्म को सिनेमाघर में खूब दर्शकों की भीड़ मिल रही है. बीते चार महीने के दौरान तमिल भाषा की यह पहली फिल्म है, जिसे फैंस के तरफ से तगड़ा प्यार मिल रहा है. हर दिन बढ़ रहे कलेक्शन की बदोलत फिल्म ने अपने बजट निकाल लिया है. महज 10 दिनों की कमाई के साथ फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया था और अब ये 50 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने के करीब पहुंच गई है .
अरनमनई 4' का बजट 40 करोड़ रुपए है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 10वें दिन ही 4.75 करोड़ कमाकर 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं अब 11वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके अनुसार अब तक मूवी ने कुल 1.29 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
'अरनमनई 4' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11 दिनों में कुल 44.19 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड पर भी फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 'अरनमनई 4' ने 10 दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 54.30 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.
'अरनमनई 4' एक तमिल फिल्म है जो इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले 'अयालान' पहले नंबर और 'कैप्टन मिलर' दूसरे नंबर पर थी. फिल्म 'अरनमनई 4' को सुंदर सी ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म के किरदारों की बात करें तो तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना के अलावा संतोष प्रताप, कोवई सरला, रामचंद्र राजू, वीटीवी गणेश और राजेंद्रन जैसे कलाकार नजर आए हैं. अरनमनई 4 अवनी सिनेमैक्स के बैनर तले बनी और खुशबू सुंदर द्वारा निर्मित फिल्म है.