महाकुंभ में ‘ऑनलाइन डुबकी’, VIDEO देख यूजर्स बोले- 'ये तो गोपी बहू की मां निकली'

एक महिला त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने गई, लेकिन वहां उसने ऐसा कुछ किया कि पूरा इंटरनेट हैरान रह गया. दरअसल, महिला ने वीडियो कॉल के जरिए अपने पति को भी ‘ऑनलाइन डुबकी’ लगवा दी. इस अनोखे नजारे का वीडियो वायरल होते ही लोग हैरत में पड़ गए और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

एक महिला त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने गई, लेकिन वहां उसने ऐसा कुछ किया कि पूरा इंटरनेट हैरान रह गया. दरअसल, महिला ने वीडियो कॉल के जरिए अपने पति को भी ‘ऑनलाइन डुबकी’ लगवा दी. इस अनोखे नजारे का वीडियो वायरल होते ही लोग हैरत में पड़ गए और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे.

महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का समापन

26 फरवरी, बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा, और इसी दिन प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले का भी समापन होगा. इस मौके पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं. वहीं, जो लोग वहां नहीं पहुंच पाए, वे संगम का जल अपने ऊपर छिड़ककर पुण्य लाभ ले रहे हैं.

लेकिन इसी बीच, महाकुंभ में स्नान करने पहुंची एक महिला ने ऐसा कुछ किया कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल, महिला ने वीडियो कॉल के जरिए अपने पति को भी ‘ऑनलाइन डुबकी’ लगवा दी. यह नजारा देखकर नेटिज़न्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और इसे देखकर कुछ लोग मजाक में कह रहे हैं, “ये तो गोपी बहू की मां निकली!”

एक्स पर स्वाति चौहान नाम की एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए इसे टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘गोपी बहू’ की याद दिलाते हुए लिखा, 'गोपी बहू इन प्रयागराज'.

कौन है गोपी बहू, और क्यों हो रही इस महिला से तुलना?

गोपी बहू का नाम सुनते ही सोशल मीडिया यूजर्स को एक वायरल वीडियो याद आ जाता है, जिसमें उनकी सास कोकिला बेन ‘रसोड़े में कौन था?’ सवाल करती नजर आई थीं. इसके अलावा, एक और वीडियो में गोपी बहू को लैपटॉप को सर्फ और साबुन से धोते हुए देखा गया था, जिसने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

अब महाकुंभ में डुबकी लगाने वाली महिला की हरकत देखकर लोग इसी अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों को खूब हंसा दिया है.

खबर लिखे जाने तक यह वीडियो 58,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यूजर्स जमकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने चुटकी लेते हुए लिखा, “ये तो गोपी बहू की मां निकली!” वहीं, दूसरे यूजर ने सवाल किया, “मैडम का फोन वाटरप्रूफ था क्या?” एक और कमेंट में लिखा गया, “यह भारतीय पत्नी का अपने पति के लिए सच्चा प्यार है!”

इस वीडियो ने इंटरनेट पर हंसी की लहर दौड़ा दी है, और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.

Tags :