The Marvels Collection Day 1: सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'द मार्वल्स', जानिए पहले दिन इतना किया कलेक्शन

The Marvels Collection Day 1: रिलीज के पहले दिन 'द मार्वल्स' को लेकर फैंस के बीच क्रेज देखने को मिला. अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने अपने दर्शकों को कितना आकर्षित किया ये मूवी के पहले दिन के कलेक्शन को देखर अंदाजा लगाया जा सकता है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'द मार्वल्स'
  • पहले दिन इतना किया कलेक्शन

The Marvels Collection Day 1: भारत में हॉलीवुड फिल्मों को देखने को लेकर दर्शकों के बीच अलग उत्साह देखने को मिलता है. इसी बीच सिनेमाघरों में कल (10 नवंबर) 'द मार्वल्स' मूवी को रिलीज को किया गया. रिलीज के पहले दिन फिल्म को लेकर फैंस के बीच क्रेज देखने को मिला. अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने अपने दर्शकों को कितना आकर्षित किया ये मूवी  के पहले दिन के कलेक्शन को देखर अंदाजा लगाया जा सकता है. 

क्या है  'द मार्वल्स' की स्टोरी?

हॉलीवुड मूवी के डायरेक्टर निया डिकोस्टा के निर्देशन  में बनी 'द मार्वल्स' फिल्म सिनेमैटिक यूनिवर्स की कहानी है. मार्वल की स्टोरी कॉमिक्स पर आधारित यह अमेरिकन सुपरहीरो मूवी 2019 की 'कैप्टन मार्वल' का सीक्वल है. अमेरिकन सुपरहीरो मूवीज को भारत में हमेशा से ही  ठीक ठाक रिस्पांस मिलता रहा है, लेकिन इसके उलट इस फिल्म के साथ ऐसा बिल्कुल होता नहीं दिख रहा है. 

पहले दिन इतना किया कलेक्शन 

फिल्म की पहले दिन की कमाई भी सामने आ गई है. बता दें, कि मूवी भारत में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म द मार्वल्स ने इंडिया में पहले दिन सिर्फ 2.1 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया. सिनेमाघरों में मूवी को लेकर कुल ऑक्युपेंसी ही 12.74 प्रतिशत रही. 

क्या फिल्म का प्लाट?

फिल्म द मार्वल्स' तीन सुपरवुमन की कहानी है, जो यूनिवर्स को बचाने की कोशिश करती हैं.  फिल्म में ब्री लार्सन एक बार फिर कैप्टन के कैरेक्टर में नजर आए हैं, तो वहीं उनका साथ देने इमान वेलानी और ट्यूना पेरिस भी आ गई हैं. इमान वेलानी ने इस फिल्म से डेब्यू किया है. फिल्म को वर्ल्डवाइड पर रिलीज किया गया है.  वहीं हिंदी में 'द मार्वल्स' ने पहले दिन 5 लाख रुपए तक की कमाई की.