Tiger 3 Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के दिन सिनेमाघरों रिलीज हुई. देश में त्योहार होने के दौरान मूवी ने अपने रिलीज के पहले दिन शानदार कमाई की. वहीं फिल्म ने अपने दूसरे दिन यानि सोमवार को टिकट विंडो पर दमदार कमाई कर शाहरुख खान की फिल्म पठान, जवान, बाहुबली 2 सहित कई फिल्मों का रिकार्ड तोड़ डाला. तो ऐसे में जानते है टाइगर 3 के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा.
टाइगर 3 ने दूसरे दिन इतना किया कलेक्शन
सलमान खान की टाइगर 3 की रिलीज को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा था. वहीं अब मूवी ने सिनेमाघरों में अपनी दस्तक दे दी है. फिल्म को फैंस द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है. रिलीज के पहले दिन शानदार कमाई करने के बाद अब मूवी के दूसरे दिन का भी कलेक्शन सामने आ गया है.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार टाइगर 3 ने अपने दूसरे दिन 57.50 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 102.00 करोड़ रुपए हो गई है.
इन फिल्मों का टूटा रिकार्ड
टाइगर 3 ने अपने रिलीज के दो दिनों में ही ताबड़तोड़ कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने दूसरे दिन सबसे अधिक 50 करोड़ के लगभग कमाई कर 'बाहुबली 2' (40.25 करोड़ रुपये), 'गदर ( 38.7 करोड़ रुपये) 'टाइगर जिंदा है' (36.54 करोड़ रुपये), 'जवान' (30.5 करोड़ रुपये), ‘बजरंगी भाईजान' (27.05 करोड़ रुपये), ‘केजीफ चैप्टर 2'( 25.57 करोड़ रुपये),'पठान' ( 25.5 करोड़ रुपये) सहित कईं फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
पहले और दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के बाद फिल्म अब देखना होगा की मूवी अपने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है.