69th National Film Awards: अल्लू अर्जून, आलिया भट्ट और कृति सेनन सहित सभी विजेता को राष्ट्रपति ने नेशनल अवॉर्ड से किया सम्मानित

69th National Film Awards: साल 2021 के लिए 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान हो चुका है. इस साल नेशनल फिल्म अवॉऱ्स में  कई फिल्मों का नाम सामने आया है जिसमें गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआर, सरदार उधम जैसी फिलमों का नाम है. आलिया भट्ट और कृति सेनन को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर फीमेल और अल्लू […]

Date Updated
फॉलो करें:

69th National Film Awards: साल 2021 के लिए 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान हो चुका है. इस साल नेशनल फिल्म अवॉऱ्स में  कई फिल्मों का नाम सामने आया है जिसमें गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआर, सरदार उधम जैसी फिलमों का नाम है. आलिया भट्ट और कृति सेनन को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर फीमेल और अल्लू अर्जून को बेस्ट एक्टर मेल का अवॉर्ड मिला है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजेता को दी बधाई-

इस साल के सभी नेशनल अवॉर्ड विनर्स को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  ने बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित करके मुझे बेहद खुशी हुई.

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर वहीदा रहमान ने सभी का किया शुक्रिया-

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर वहीदा रहमान ने कहा, सभी का बहुत धन्यवाद. आज मै जिस मुकाम पर खड़ी हूं वो मेरे प्यारी इंडस्ट्री की वजह से है. मुझे सभी का बहुत सहारा मिला है. सभी ने बहुत साथ दिया है. मैं ये अवॉर्ड फिल्म इंडस्ट्री के सारे डिपार्टमेंट के साथ शेयर करना चाहती हूं. उन्होंने मुझे पहले दिन से बहुत सपोर्ट दिया है. कोई भी एक इंसान पूरी पिक्चर नहीं बना सकता है. सभी को सभी की जरूरत होती है.

आलिया भट्ट, कृति सेनन और अल्लू अर्जून को इस फिल्म के लिए मिला नेशनल अवार्ड-

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया तो वहीं कृति सेनन को उनकी फिल्म मिमी को लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं साउथ एक्टर अल्लू अर्जून की बात करें तो उन्हें फिल्म पुष्पा द राइज के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया.

सिंगर श्रेया घोषाल और काल भैरव को भी मिला अवार्ड-

अपनी मधुर आवाज से लाखों-करोड़ों लोगों को दिवाना बनाने वाली सिंगर श्रेया घोषाल को तमिल फिल्म Irvin Nizhal के लिए बेस्ट फीमेल सिंगर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. गौरतलब है कि, श्रेया घोषाल को इससे पहले भी इस अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. ये उनका पांचवा नेशनल आवर्ड है. वहीं काल भैरव को तेलुगू फिल्म आरआरआर के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला.