Shreyas Talpade Heart Attack: श्रेयस तलपड़े को पड़ा दिल का दौरा, जानें अब कैसी है हालत

Shreyas Talpade Heart Attack: हिन्दी और मराठी फिल्मों के अभिनेता श्रेयस तलपड़े को अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • फिल्म की शूटिंग से लौटे थे घर और सीने में तेज दर्द हुआ
  • फिलहाल हालत स्थिर है

Shreyas Talpade Heart Attack: हिन्दी और मराठी फिल्मों के चर्चित अभिनेता श्रेयस तलपड़े से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. 47 साल के श्रेयस तलपड़े अचानक बेहोश हो गये. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. वहाँ जाकर डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. जानकारी के अनुसार, वो शूटिंग से घर लौटे थे जा वो अचानक बेहोश हो गये. 

फिलहाल हालत स्थिर है 

अस्पताल ले जाने बाद श्रेयस की एंजियोप्लास्टी की गई है. इसके बारे में जानकारी अस्पताल की ओर से दी गई है. इसके साथ ही अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है लेकिन अस्पताल ने फिलहाल कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया है.

शूटिंग से लौटे थे घर 

श्रेयस तलपड़े अपनी आने वाली फिल्म "वेलकम टू द जंगल"  की शूटिंग कर रहे हैं. श्रेयस अपनी शूटिंग खत्म कर के घर लौटे थे कि अचानक उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ. दर्द बढ़ने पर उन्हे अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जैसे ही उनके हार्ट अटैक की खबर सामने आई , उनके फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. 

क्या होती है एंजियोप्लास्टी

एंजियोप्लास्टी दरअसल एक ऐसी सर्जिकल प्रोसेस है , जिसके द्वारा दिल की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाइ करने वाली ब्लड वेसेल्स को खोला जाता है. इन ब्लड वेसेल्स को कोरोनरी अर्टरिज कहा जाता है. हार्ट अटैक के मामलों में एंजियोप्लास्टी के बाद डॉक्टर्स कोरोनरी अर्टरी ब्लड वेसेल में डालते हैं. जिसकी वजह से ब्लड फ़्लो फिर से नॉर्मल हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार, हार्ट अटैक आने के एक से दो घंटे के अंदर मरीज की एंजियोप्लास्टी की जानी चाहिए.