एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन पर लगे डबल मर्डर के आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रॉकस्टार फिल्म में अपनी शानदार अदाकारी से एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने लोगों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई थी. हालांकि अब उनकी बहन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें नरगिस की बहन आलिया फाखरी पर डबल मर्डर का गंभीर आरोप लगाया जा रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Aliya Fakhri: बॉलीवुड फिल्मों से सुर्खियां बिटोरने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.  न्यूयॉर्क के क्वींस में पुलिस ने आलिया को अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त की हत्या मामले की जांच में गिरफ्तार की है. आलिया पर आरोप है कि उन्होंने  दो मंजिला गैरेज में आग लगा द, जिसमें जलकर उनके एक्स बॉयफ्रेंड  एडवर्ड जैकब्स और उनके फ्रेंड अनास्तासिया एटियेन की मौत हो गई है. 

इस मामले में पड़ोसी ने गवाह के रुप में आलिया का नाम लिया है. उनका कहना है कि घटना के दिन आलिया फाखरी सुबह-सुबह गैरेज में जाकर चिल्लाते हुए कहा कि तुम सब आज मरने वाले हो. आलिया की आवाज सुनने वाले गवाह का कहना है कि जब वो बाहर आया तो उसने देखा कि इमारत में आग लगी हुई थी. घटना के समय जैकब्स सो रहे थे. जबकि एटियेन ने जब आग देखी तो वह नीचे आए लेकिन जैकब्स को बचाने के लिए वापस गैरेज में लौट गए.जिसके बाद दोनों जलती हुई इमारत से बाहर नहीं निकल सके.

दोषी पाए जाने पर उम्र भर की कैद

जांच के दौरान यह सामने आया कि जैकब्स और एटियेन की मौत धुएं के कारण सांस की समस्याओं और थर्मल चोटों के कारण हुई. आलिया फाखरी पर हत्या के आरोपों के तहत चार प्रथम श्रेणी की हत्या और चार द्वितीय श्रेणी की हत्या के आरोप लगाए गए हैं. साथ ही ग्रैंड जूरी द्वारा आगजनी का आरोप भी उनके खिलाफ लगाया गया है. अगर वह दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. अदालत ने आलिया को रिमांड पर लिया है और उसकी अगली पेशी 9 दिसंबर को निर्धारित की गई है.

गवाह ने बताई सच्चाई

अपराध स्थल पर मौजूद एक गवाह ने इस पूरे घटना के बारे में जानकारी दी है. उसने बताया कि उसे मीठी जलने की गंध आ रही थी और सीढ़ियों पर जलता हुआ सोफा देखा. आग से बचने के लिए गवाह को आग में कूदना पड़ा जबकि एटियेन उसके साथ कूदी लेकिन जैकब्स को बचाने के लिए वह फिर से अंदर गई. गवाह ने यह भी कहा कि आलिया फाखरी ने पहले भी जैकब्स के घर को जलाने की धमकी दी थी. मिल रही जानाकरी के मुताबिक जैकब्स और आलिया का संबंध तनावपूर्ण था. करीब एक साल पहले जैकब्स ने आलिया से ब्रेकअप कर लिया था. लेकिन आलिया इस रिजेक्शन को नहीं सहन कर पाई. उनकी मां ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि जैकब्स एक प्लंबर थे और गैरेज को अपार्टमेंट में बदलने के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे.

Tags :