बेबी बंप के साथ एक्ट्रेस ने दिखाए डांस मूव्स, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

कुंडली भाग्य में 'प्रीता रघुवीर अरोड़ा' का किरदार निभाने के लिए मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या जल्दी ही मां बनने वाली हैं. अपने बच्चे की स्वागत की उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो बेबी बंप के साथ डांस करते नजर आ रही हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Shraddha Arya: कुडली भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अक्सर अपनी अदाकारी और खूबसूरती को लेकर चर्चे में बनी रहती हैं. इस बार फिर वो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हालांकि इस बार आर्या अपनी अदाकारी नहीं बल्कि अपने हिम्मत को लेकर चर्चे में हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पति राहुल नागपाल के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में खास बात यह है कि उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा है. 

कुंडली भाग्य में 'प्रीता रघुवीर अरोड़ा' का किरदार निभाने के लिए मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या जल्दी ही मां बनने वाली हैं. अपने बच्चे की स्वागत की उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है. सितंबर महीने में उन्होंने अपने प्रेग्रेंसी की घोषणा की थी. जिसके बाद से उन्होंने अपने इस सफर का कई फोटो वीडियो शेयर किया है. 

बेबी बंप के साथ डांस

आर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. शेयर किया गया फोटो और वीडियो उनके एक दोस्त के 50 वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन के दौरान का है. जहां वो अपने बेबी बंप के साथ डांस करते नजर आ रही है. आर्या इस वीडियो में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. दो दिनों पहले शेयर की गई इन तस्वीरों में आर्या अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. साथ ही उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान नजर आ रही है. इसके अलावा जल्द ही मां बनने वाली आर्या अपने बेबी बंप को भी फ्लॉन्ट करते दिखीं. शेयर किए गए इस पोस्ट में कई फोटो शामिल हैं. जिसमें कुछ तस्वीरें उनकी खाने की भी है. 

सफेद रग के फ्लोर-लेंथ ड्रेस 

एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट का मुख्य आकर्षण उनका डांस हैं. जिसमें वो 'तुमसे मिलके दिल का है जो हाल' गाने पर थिरकते नजर आ रही हैं. श्रद्धा आर्य इस वीडियो में अपने प्रेग्रेंसी को एंजॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने अपने बेबी बंप के साथ काफी खूबसूरत मुव्स भी दिखाएं. उनके इन मुव्स को देखकर आसपास मौजूद उनके दोस्तों ने उनकी तारीफ की. बेबी बंप के साथ एक्ट्रेस ने सफेद रग के फ्लोर-लेंथ पहना है. उनके ये ड्रेस उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखार रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लोगों ने कमेंट भी किया है.
 

Tags :