Tiger 3 Advance Booking: दर्शकों के लबे इंतजार के बाद कल दिवाली के मौके पर अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. मूवी फैंस को खूब पसंद आ रही है. ऐसे में फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 44.50 करोड़ रुपए की शुरुआत के साथ शानदार कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में भी जबरदस्त कमाई की है. वहीं मूवी के अब तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग भी सामने आ गई है.
तीसरे दिन की बुकिंग में गिरी टाइगर 3
टाइगर 3 की तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग भी सामने आ गई है. जिसमें फिल्म दम तोड़ते हुई नजर आ रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन के लिए केवल 141282 टिकट की ही बेचे हैं और सिर्फ 3.2 करोड़ रुपए ही कमा पाई है. बता दें कि यह कलेक्शन टाइगर 3 की पहले और दूसरे दिन के एडवांस बुकिंग कलेक्शन से बहुत कम है. जहां टाइगर 3 ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 23 करोड़ कमाए थे तो वहीं दूसरे दिन भी 17.48 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही थी.
डायरेक्टर मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी टाइगर 3
डायरेक्टर मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म में सलमान अविनाश सिंह राठौर और कैटरीना जोया का किरदार में हैं. वहीं मूवी में विलेन की भूमिका में अभिनेता इमरान हाशमी हैं.
फिल्म के कैमियो में नजर आए शाहरुख-ऋतिक
बता दें, कि फिल्म 'टाइगर 3' का निर्देशन डायरेक्टर मनीष शर्मा ने किया है. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के एक्शन सीन्स के अलावा शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का भी कैमियो है.