Kesari Chapter 2: केसरी चैप्टर 2 आजसिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में जालियांवाला बाग की कहनी दर्शाई गई है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर अक्षय कुमार ने अपने फैंस से हांथ जोड़कर फिल्म देखने की खास अपील की. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस फिल्म का अगला हिस्सा जरुर देखें.
मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय कुमार ने पापराजी से बात करते हुए पापराज़ी से बात करते हुए, फिल्म में प्रसिद्ध वकील सी शंकरन नायर की भूमिका निभाने वाले अक्षय ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मैं कहना चाहता हूं कि जितने भी लोग ये फिल्म देखेंगे, उनसे मेरी हाथ जोड़ कर बिनती है कि इस फिल्म का शुरुआती हिस्सा बिल्कुल भी मिस ना करें. इसके लिए आप समय पर सिनेमाहॉल पहुंच जाएं.
एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने कहा कि जब भी आप देखने आए तो इसकी शुरुआत मत मिस करो. यह उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है. ये फिल्म देखने का फैसला जिन लोगों ने किया है, उन्हें पता चलेगा कि ये फिल्म के लिए देर नहीं आई. बिल्कुल सही टाइम पर आए और फिल्म को एकदम शुरु से देखें. फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान काजोल, सुहाना खान, साकिब सलीम, टाइगर श्रॉफ, रमेश तौरानी, वीर पहाड़िया, मीजान जाफरी, इब्राहिम अली खान, विक्की कौशल, राशा थडानी, शरवरी, अपारशक्ति खुराना, अंजलि आनंद, मनीष मल्होत्रा, राज और डीके, डिनो मोरिया, महीप कपूर, भावना पांडे और उर्मिला मांतोडकर सहित बॉलीवुड के कई सितारे गुरुवार को मुंबई में शामिल हुए.
इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भी खास उत्साह है. केसरी का पहला पार्ट भी लोगों को काफी पसंद आया था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाली है. हालांकि आने वाले समय में पता चलेगा कि इन सितारों की मेहनत कितनी काम आई है. लेकिन अभी तक मिल रहे रिव्यू के मुताबिक इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है.