'महाकाल चलो' विवाद पर अक्षय कुमार का करारा जवाब कहां- "भगवान हमारे माता-पिता हैं"

हाल ही में अक्षय कुमार का 'महाकाल चलो' गाना रिलीज हुआ, लेकिन इसमें भगवान शिव को गले लगाने के सीन पर विवाद खड़ा हो गया. अब इस पर अक्षय कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा- "अगर कोई मेरी भक्ति को गलत समझता है तो इसमें मेरी कोई गलती नहीं हैं."

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

हाल ही में अक्षय कुमार का 'महाकाल चलो' गाना रिलीज हुआ, लेकिन इसमें भगवान शिव को गले लगाने के सीन पर विवाद खड़ा हो गया. अब इस पर अक्षय कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा- "अगर कोई मेरी भक्ति को गलत समझता है तो इसमें मेरी कोई गलती नहीं हैं."

अक्षय कुमार जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘कन्नप्पा’ में भगवान शिव के रूप में नजर आएंगे. इससे पहले वो ‘ओएमजी 2’ में भी भगवान शिव का किरदार निभा चुके हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसमें अक्षय समेत कई कलाकार शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने 'महाकाल चलो' गाने को लेकर उठे विवाद पर और शिवलिंग को गले लगाने पर हो रहा चर्चा पर अपनी बात रखी.

पुजारी संघ के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि ‘महाकाल चलो’ गाना अच्छा है, लेकिन इसमें कुछ दृश्य आपत्तिजनक हैं. उन्होंने खासतौर पर अक्षय कुमार के शिवलिंग को गले लगाने और भस्म सीन को परंपराओं के विपरीत दिखाने पर आपत्ति जताई, इसे अस्वीकार्य करार दिया.

शिवलिंग विवाद पर अक्षय कुमार का जवाब – भक्ति पर सवाल क्यों?

अक्षय कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा, “बचपन से ही मेरे माता-पिता ने सिखाया कि भगवान माता-पिता के समान होते हैं. अगर हम अपने माता-पिता को गले लगा सकते हैं, तो इसमें गलत क्या है? अगर मेरी शक्ति वहीं से आती है और कोई मेरी भक्ति को गलत समझता है, तो इसमें मेरी कोई गलती नहीं.”

महाकुंभ की व्यवस्थाओं से प्रभावित हुए अक्षय कुमार

हाल ही में अक्षय कुमार महाकुंभ पहुंचे, जहां की बेहतरीन व्यवस्थाओं ने उन्हें बेहद प्रभावित किया. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कोई और देश है जो 45 दिनों में 60 करोड़ लोगों की भीड़ को इतनी सहजता से संभाल सके. यह वाकई काबिले तारीफ है. सबकुछ सहजता और प्रेम से संचालित हो रहा था. महाकुंभ का मेरा अनुभव शानदार रहा.”
 

Tags :