The Sabarmati Report: बॉलीवुड की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इन दिनों चर्चे में है. देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को फिल्म के स्टार कास्ट से मुलाकात की. इस फिल्म की सफलता के लिए उन्होंने बधाई भी दी है. यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगने की घटना पर आधारित है. इस घटना में अयोध्या से लौट रहे लगभग 59 हिंदू श्रद्धालु जलकर मर गए थे. जिसके कारण राज्य में दंगे भड़क गए थे.
अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि द साबरमती रिपोर्ट की टीम से मुलाकात की और सच्चाई को बयान करने के उनके साहस के लिए उन्हें बधाई दी. इस फिल्म के माध्यम से झूठ और भ्रामक तथ्यों को उजागर किया गया है. यह फिल्म उस सच्चाई को जनता के सामने लाती है जिसे राजनीतिक फायदे के लिए लंबे समय तक छुपाया गया था.
गोवा सीएम ने दी बधाई
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत हाल ही में गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान शामिल हुए थे. उन्होंने फिल्म देखने के बाद उसके निर्माता महावीर जैन और एकता कपूर से फोन पर बात की. उन्होंने इस फिल्म की सफलता के लिए उन्हें शुभाकामनाएं भेजी थी. गोवा सीएम ने उनसे बात करते हुए कहा कि ये फिल्म मुझे बेहद पसंद आई. इसमें तथ्यों को पेश किया गया है. पूरे टीम को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई. बात करते हुए उन्होंने गोवा में इस फिल्म को टैक्स-फ्री का दर्जा देने पर भी विचार किया है. कुछ दिनों में इसे लागू किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बहुत कम निर्माता फैक्ट्स पर जोर देते हैं. इस फिल्म में सभी लोगों ने सराहनीय काम किया है.
यूपी में टैक्स फ्री होगा फिल्म
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान शामिल हुए थे. उन्होंने फिल्म देखने के बाद मूवी के मुख्य किरदार निभा रहे एक्टर विक्रांत मैसी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि विक्रांत मैसी और उनकी टीम ने सराहनीय प्रयास किया है. मैं उत्तर प्रदेश की ओर से उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. देश के लोगों को समाज में वैमनस्य पैदा करने के प्रयासों के बारे में सच्चाई जानने का अधिकार है. हम इस फिल्म को और अधिक बढ़ावा देने के लिए राज्य में इसे कर-मुक्त करेंगे.