Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 इलाहाबाद में हुआ था. अमिताभ बच्चन कल (11 अक्टूबर 2023) 81 साल के हो जाएंगे. इस उम्र में भी अभिनेता एक्टिव और फिट रहते हैं जितना आज के यंग स्टार्स भी नहीं रह पाते हैं. उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उनके बारे में लगभग-लगभग सभी बातें उनके फैंस को पता है. हालांकि कुछ ऐसी भी बातें हैं जिसे लोग अनजान रह जाते हैं तो चलिए आज उनके बर्थडे स्पेशल में उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं.
अमिताभ बच्चन का नाम पहले इंकलाब राय रखा गया था लेकिन उनके पिता हरिवंश राय बच्चन अपने दोस्त सुमित्रानंदन पंत से प्रभावित होकर उनका नाम अमिताभ बच्चन रख दिया. अमिताभ बच्चन एयर फोर्स में इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन उनकी किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड का शहंशाह बना दिया. अपने पिता की तरह अमिताभ बच्चन को भी पढ़ने-लिखने का शौक हैं.
बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में अमिताभ बच्चन को काफी संघर्षों से गुजर न पड़ा. उन्हें कई रातें मुंबई की मरीन ड्राइवरी के पास रखी बेंच पर गुजारनी पड़ी थी. आज जिस गंभीर आवाज के लाखों करोड़ो लोग दीवाने हैं. कभी इसी आवाज की वजह से उन्हें ऑल इंडिया रेडियो ने रिजेक्ट कर दिया था. अमिताभ बच्चन आज जितने सफल अभिनेता है किसी दौर में वह उतने ही विफल व्यक्ति थे. फिल्म जंजीर से पहले उनकी 12 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. मगर उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. फिल्म ‘आनंद’ में अमिताभ बच्चन को काफी शोहरत मिली. इस फिल्म में राजेश खन्ना भी लीड एक्टर में थे.
दिलचस्प बात ये है कि, अमिताभ बच्चन का फेवरेट नाम विजय है जिसकी वजह से उनकी 20 फिल्मों में उनके कैरेक्टर का नाम विजय ही था. अब तक अमिताभ बच्चन 200 से अधिक फिल्में कर चुके हैं. इनमें से 12 फिल्मों में वह डबल रोल में भी नजर आए थे एक फिल्म ‘महान’ में ट्रिपल रोल किया था.अमिताभ के फैंस उन्हें प्यार से बिग बी, शहंशाह और महानायक जैसे नाम से बुलाते हैं. फिल्मों में अमिताभ बच्चन के किरदार के चलते उन्हें एंग्री यंग मैन के नाम से भी जाना जाता है.