Amitabh Bachchan Birthday: 81 वर्ष के हुए महानायक, टूटे दिल के साथ मुंबई पहुंचे थे अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आज 81वां जन्मदिन है. बता दें कि इस उम्र में भी अमिताभ के पास 5 बड़ी फिल्मों का ऑफर है. वहीं उनके ऊपर लगभग 1750 करोड़ का दांव लगा हुआ है, इतनी रकम का दांव तो सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान एवं रजनीकांत पर भी […]

Date Updated
फॉलो करें:

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आज 81वां जन्मदिन है. बता दें कि इस उम्र में भी अमिताभ के पास 5 बड़ी फिल्मों का ऑफर है. वहीं उनके ऊपर लगभग 1750 करोड़ का दांव लगा हुआ है, इतनी रकम का दांव तो सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान एवं रजनीकांत पर भी नहीं लगा हुआ है.

लिवर की है दिक्कत

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि,81 साल के बिग बी केवल 25% लिवर पर ही अपनी जिन्दगी जी रहे हैं, जबकि उनका 75% लिवर खराब हो चुका है. बता दें कि कुली के शुटिंग के समय हुए हादसे के बाद डॉक्टर्स क्लिनिकली मरा हुआ घोषित कर चुके हैं. इसके साथ ही अमिताभ की भारत में 50 सालों के अंदर इतनी ज्यादा फैन-फॉलोइंग है कि उनके अस्पताल पहुंचते ही मंदिरों में उनकी लम्बी उम्र की दुआ करने वालों कि भीड़ उमड़ पड़ती है, इसके साथ ही पूरे देश में हवन की शुरूआत हो जाती है.

टूटे दिल के साथ पहुंचे थे मुंबई

अमिताभ बच्चन के लिए उनका ये मुकाम हासिल करना आसान नहीं था, उन्होंने पहली अधूरी मोहब्बत से हारकर मुंबई पहुंचकर फिल्मों में किस्मत आजमाना चाहा तो लोगों ने उनकी भारी आवाज, सांवली रंगत, ऊंचे कद की खूब हवहेलना की. किन्तु इन्हीं 3 खूबियों के कारण वो आज महानायक बन गए हैं.

अमिताभ लोगों की पहली पसंद

आपको बता दें कि 80 के दशक के अधिकतर अभिनेता जैसे जीतेंद्र, धर्मेंद्र इन सितारों की चमक आज के समय में कम हो गई है, मगर अमिताभ बच्चन की चमक आज भी बनी हुई है. महानायक साल 2022 में 5 फिल्मों रनवे 24, झुंड, ऊंचाई, गुड बाय, ब्रह्मास्त्र में अपना जलवा दिखा चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने गुजराती फिल्म ‘फकत महिला माटे’ में भी अपनी अदा दिखाई. इसके साथ ही बाल्की की फिल्म चुप में कैमियो किया एवं प्रभास की मूवी राधे-श्याम के नैरेटर बने. जबकि साल 2010 से अभी तक 13 सालों में ही अमिताभ बच्चन ने कैरेक्टर रोल, कैमियो, कैरेक्टर रोल सहित 52 फिल्मों में अभिनय किया. अभिनेता ने गुलाबो-सिताबो, बुड्ढा होगा तेरा बाप, झुंड जैसी मूवी में शामिल होकर अपनी जोरदार अभिनय दिखाते नजर आए.