Rashmika Mandanna: रश्मिका के डीपफेक वीडियो पर भड़के अमिताभ बच्चन, बोले-लिया जाए लीगल एक्शन

Rashmika Mandanna: सोशल मीडिया पर आय दिन बॉलीवुड कलाकारों के एडिटिड वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस बीच इन दिनों साउथ एक्ट्रेस राश्मिका मंदाना का भी एक एडिटिड वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद राश्मिका के फैंस के बीच नाराजगी देखने को मिली है. […]

Date Updated
फॉलो करें:

Rashmika Mandanna: सोशल मीडिया पर आय दिन बॉलीवुड कलाकारों के एडिटिड वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस बीच इन दिनों साउथ एक्ट्रेस राश्मिका मंदाना का भी एक एडिटिड वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद राश्मिका के फैंस के बीच नाराजगी देखने को मिली है. वहीं वीडियो पर बॉलीवुड के बिग बी सुपरस्टार अभिनेता ने भी गुस्सा जाहिर कर लीगल एक्शन की मांग की है.

वायरल हुआ एक्ट्रेस का डीपफेक वीडियो

साउथ एक्ट्रेस राश्मिका मंदाना का शुक्रवार एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि राश्मिका काले रंग की डीपनेक टाइट जिम वियर में लिफ्ट की और आती हुईं दिखाई दे रही हैं. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस नाराज हो गए हैं. दरअसल यह इस वीडियो राशमिक की नहीं जारा पटेल की है.

इस दौरान एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत में डीपफेक से निपटने के लिए एक कानूनी और नियामक ढांचा होना बहुत जरूरी है.

फेक वीडियो पर भड़के अमिताभ बच्चन

रश्मिका मंदाना के इस डीपफेक वीडियो के पर अमिताभ बच्चन ने भी नाराजगी जाहिर कर लीगल एक्शन लेने की मांग की है. बिग बी ने वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “हां, यह कानूनी रूप से स्ट्रॉन्ग केस है.”

वहीं अभिनेता ने वायरल वीडियो की सच्चाई बताते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जारा पटेल नजर आ रही हैं. क्लिप के साथ अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, “इन्फोर्मेशन”