Amitabh Bachchan: करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मेगास्टार बिग बी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल हाल ही में अभिनेता ने फेमस ऑनलाइन शॉपिंग ऐप फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन सेल का विज्ञापन किया था. हालांकि अमिताभ बच्चन को ये विज्ञापन महंगा पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल, अमिताभ बच्चन पर जनता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने फ्लिपकार्ट के सेल को लेकर लोगों में भ्रम फैलाया है और ऑफर के बारे में झूठ बोला है. इतना ही नहीं जनता ने इस मामले में बिग बी से जवाब भी मांगा है.
ई-कॉमर्स साइट की सबसे चर्चित ऐप फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल शुरू होने वाली है. ऐसे में फ्लिपकार्ट सेल से जुड़ी कई advertisement सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फ्लिपकार्ट कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन ने भी बिग बिलीयन डेज सेल का विज्ञापन किया था. जिसमें वो कंपनी के ऑफर्स के बारे में प्रचार करते दिखे. बिग बी ने विज्ञापन के दौरान एक ऐसी लाइन बोली है जिसके बाद वो मुश्किलों में आ गए हैं.
बिग बिलियन डेज के विज्ञापन को लेकर परेशानियों में घिरे बिग बी-
अमिताभ बच्चन ने फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल का प्रचार होते हुए कहा कि, ये ऑफर दुकान पर नहीं मिलने वाली है. इसी बात को लेकर CAIT यानी कि, Confederation of All India Traders ने फ्लिपकार्ट और एक्टर के खिलाफ CCPA में झूठा दावा करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. CAIT ने इस विज्ञापन को देश के छोटे व्यापारियों के खिलाफ बताया है. साथ ही विज्ञापन को वापस लेने की मांग भी की है.
CAIT का कहना है कि, कंपनी ने विज्ञापन के जरिए ऑफलाइन दुकानदारों को नीचा दिखाने की कोशिश की है. साथ ही जनता के बीच भ्रम भी फैल रही है. शिकायतकर्ताओं ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत गलत या भ्रामक विज्ञापन के लिए फ्लिपकार्ट पर सजा और बिग बी पर 10 लाख का जुर्माना लगाने की भी मांग की है. हालांकि, इस मामले में अब तक बिग बी और कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.