Animal Box Office Collection Day 9: 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, नौवें दिन किया इतना कलेक्शन

Animal Box Office Collection Day 9: फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. साथ ही मूवी वर्ल्डवाइड पर भी जमकर कमाई करती नजर आ रही है. इस बीच फिल्म के 9वें दिन का कलेक्शन सामने आया है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल,
  • नौवें दिन किया इतना कलेक्शन

Animal Box Office Collection Day 9: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री राश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज़ हुई. मूवी को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. साथ ही मूवी वर्ल्डवाइड पर भी जमकर कमाई करती नजर आ रही है. इस बीच फिल्म के 9वें दिन का कलेक्शन सामने आया है. 

बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन इतना किया कलेक्शन 

रणबीर कपूर और अभिनेत्री राश्मिका मंदाना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है.  सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार,एनिमल ने  9वें दिन 37 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म ने अब तक कुल  413.38 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ट्रेड जानकारों का मानना है कि एनिमल बहुत जल्द 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. 

वर्ल्डवाइड पर भी छाई एनिमल 

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ-साथ फिल्म वर्ल्डवाइड पर भी अच्छी कमाई कर रही है. मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 650 करोड़ रुपए हो गया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह आंकड़ा भाऊत जल्द 700 करोड़ के पार पहुंच जाएगा. 

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

इस फिल्म के रिलीज को लेकर दर्शकों के बीच अलग उत्साह देखा गया था. बता दें, कि मूवी में अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री राश्मिका मंदाना के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जो कबीर सिंह और अर्जन रेड्डी का निर्देशन करनेके लिए जाने जाते हैं.