Sshura Khan Pregnancy: अरबाज खान और शूरा खान ने दिसंबर 2023 में शादी की थी. उन्होंने अचानक शादी की तस्वीरों को शेयर कर के सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि शादी के बाद इस नए जोड़े कई बार एक दूसरे के साथ नजर आएं. साथ ही उन्होंने कई सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर किया था.
बी टाउन से अब ऐसी खबरें आई हैं कि शूरा और अरबाज एक साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि अब इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन ऐसा होता है तो अरबाज दूसरी बार पिता बनेंगे. अरबाज और उनकी पहली पत्नी मलाइका का एक बेटा भी है.
शूरा की प्रेगनेंसी की खबरें इसलिए भी आ रही हैं क्योंकि दोनों को एक गाइनेक की क्लिनिक के बाहर देखा गया था. प्रशंसकों ने उनकी तस्वीर देख कर ये अटकलें लगानी शुरू कर दी कि दोनों अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाले हैं. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि वे रेगुलर चेकअप के लिए डॉक्टर की क्लिनिक पर गए थे. सोशल मीडिया पर सामने आ रही तस्वीरों में शूरा काले रंग की लेंगिंग और ओवरसाइज्ड सफेद शर्ट में नजर आ रही हैं. उन्होंने पैरों में स्न्नीकर्स डाल रखा है वहीं आंखों पर बड़े साइज का सनग्लास नजर आ रहा है. उनके ढीले कपड़ों की वजह से लोगों की आशंका और भी ज्यादा गहरी हो गई. लोगों को ये लगा कि शूरा बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं.
शुरा को पैपराजR को देखने के तुरंत बाद अरबाज को इशारा करती दिखीं, जिसके बाद दोनों जल्द ही क्लिनिक के अंदर भाग गए. हालांकि, बॉलीवुड शादियों की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वे बच्चे की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. कथित तौर पर दंपति किसी अन्य कारण से क्लिनिक गए थे. खैर, अब केवल अरबाज और शुरा ही बता सकते हैं कि यह क्या है.