Amaal Malik: मशहूर गायक अरमान मलिक के भाई और संगीतकार अमाल मलिक ने एक पोस्ट से हड़कंप मचा दिया. उस पोस्ट में उन्होंने परिवार में सब ठीक ना होने की बात कही. साथ ही अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ने का भी ऐलान कर दिया.
अमाल मलिक संगीतकारों की फैमली से आने के कारण अपने करियर की शुरूआत काफी पहले कर दी थी. अमाल मलिक बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार अनु मलिक के भतीजे हैं. इन्होंने सलमान खान की फिल्म जय हो से अपने करियर की शुरूआत की थी.
अमाल बीते दिन अपने परिवार को लेकर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसे देख सभी लोग दंग रह गए. हालांकि उन्होंने बाद में इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया. लेकिन इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने बताया कि परिवार विवाद के कारण वो काफी कम उम्र में क्लिनिकल डिप्रेशन से पीड़ित हो चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अब अपने भाई सहित अपने परिवार से सभी संबंध तोड़ने के भी ऐलान कर दिया.
अमास ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैंने अपने भाई की गायन क्षमता के साथ-साथ xyz का भतीजा या बेटा कहलाने की कहानी को बदल दिया है. यह यात्रा हम दोनों के लिए अद्भुत रही है, लेकिन मेरे माता-पिता के काम ने हम भाइयों को एक-दूसरे से दूर कर दिया है. इन सबने मुझे अपने लिए कदम उठाने के लिए मजबूर किया है, क्योंकि इसने मेरे दिल पर बहुत गहरा निशान छोड़ दिया है.
उन्होंने आगे लिखा कि आज मैं ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां मेरी शांति छिन गई है. मैं भावनात्मक रूप से और शायद आर्थिक रूप से टूट चुका हूं, लेकिन यह मेरी सबसे कम चिंता है. वास्तव में जो बात मायने रखती है वह यह है कि मैं इन घटनाओं के कारण चिकित्सकीय रूप से भी प्रभावित हूं. उन्होंने अपने परिवार से रिश्ता तोड़ने का ऐलान करेत हुए कहा कि आज भारी मन से मैं घोषणा करता हूं कि मैं इन व्यक्तिगत रिश्तों से दूर जा रहा हूं. अब से मेरे परिवार के साथ मेरा केवल बिजनेस रिलेशन होगा. अमाल के इस पोस्ट के बाद लोग अभी भी शॉक में हैं.