Monday, September 25, 2023
HomeमनोरंजनBollywood: एटली की इच्छा जवान को ऑस्कर्स में जाना चाहिए, शाहरुख खान...

Bollywood: एटली की इच्छा जवान को ऑस्कर्स में जाना चाहिए, शाहरुख खान से सलाह की बात कही

जवान ने दूनिया भर में 477.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. परन्तु अब इस फिल्म को ऑस्कर में ले जाने की बात सामने आ रही है.

Bollywood: एटली ने अपने 10 साल के करियर में अब तक सात फिल्में बनाई हैं, वहीं इनकी सारी मूवी सुपरहिट रही हैं. ‘जवान’ उनकी सातवीं मूवी है. जो कि 7 सितंबर को इसी साल रिलीज हुई थी. इसकी कमाई भी खुब रही साथ ही साथ दर्शकों के मन के भी काफी पसंद आया. ‘जवान’ ने जहां 11 दिनों में दूनिया भर में 477.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. वहीं वर्ल्डवाइड में ये मूवी 860.30 करोड़ कमा चुकी है. बता दें कि जवान प्रत्येक दिन नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. इसके साथ ही एटली की टीम काफी खुश है. इसके मध्य एटली ने बताया कि, वह अब ‘जवान’ को ऑस्कर के लिए भेजने की सोच रहे हैं. जिसके लिए शाहरुख खान से बात करने की बात कही है.

ऑस्कर में मूवी जवान

मिली जानकारी के मुताबिक एटली से बातचीत में पूछा गया कि, मूवी को ग्लोबल बनाना चाहते है, तो क्या उनकी नजरें ऑस्कर्स पर हैं? इसके ऊपर जवाब आया कि बेशक अगर सारी चीजें सही रही तो जवान को भी इसके लिए जाना ही चाहिए. आगे बताया कि मुझे लगता है कि, सिनेमा में काम कर रहे हर निर्देशक व तकनीशियन की नजर गोल्डन ग्लोब्स ऑस्कर राष्ट्रीय पुरस्कार पर होती है. इसलिए निश्चित ही हां मैं ‘जवान’ को ऑस्कर में ले जाना पसंद करूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि खान सर इस इंटरव्यू को देखें एवं पढ़ेंगे तो मैं उनसे कॉल करके भी पूछूंगा, ‘सर, क्या हमें इस फिल्म को ऑस्कर में ले जाना चाहिए?’

शाहरुख का मूवी में सुझाव

एटली ने कहा कि शाहरुख खान पहले ही दिन से उनके साथ जवान मूवी पर काम कर रहे थे. इतना ही नहीं खान ने स्क्रिप्ट पर अपना फीडबैक भी दिया था. बताया था कि कैसे इसे और अधिक लार्जर देन लाइफ बना सकते हैं. सारे लोगों ने मूवी में अपना इनपुट देने में मदद की थी. परन्तु इसके पीछे पर उन सबको असली सुझाव देने वाले शाहरुख खान ही थे.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS