पहले पिता फिर बेटे को दिया कंधा... पत्नी को जवाब भी नहीं दे पा रहे थे B Praak

बॉलीवुड दुनिया के जाने-माने गायक बी प्राक ने अपने जीवन से जुड़े कई राज का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने नवजात बेटे को खो दिया और इसे समझ पाना कितना मुशक्लि था.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

B Prak:  संगीत इंडस्ट्री के चर्चित गायक बी प्राक ने अपनी आवाज से लाखों दिलों में जगह बनाई है. बैक-टू-बैक हिट गानों के जरिए उन्होंने अपार सफलता हासिल की. लेकिन उनका व्यक्तिगत जीवन में कुछ दिनों पहले काफी हलचल रही. इस बारे में उन्होंने खुद शुभांकर मिश्रा द्वारा किए गए इंटरव्यू में बताया.  

उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने अपने परिवार में एक साथ कई लोगों को खो दिया. उनके लिए सबसे ज्यादा कठिन पल तब रहा जब उन्होंने अपने बेटे को उठाया था. 

जीवन का सबसे दर्दनाक पल

बी प्राक ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा से उनके पॉडकास्ट में बता करते हुए अपने जीवन के बारे में काफी कुछ बताया. उन्होंने बताया कि 2021 उनके लिए एक बेहद कठिन वर्ष था. इस साल उन्होंने पहले अपने चाचाजी को और फिर कुछ महीने के अंदर पिता को भी खो दिया. लेकिन सबसे दर्दनाक पल तब आया जब उन्होंने अपने नवजात बेटे को खो दिया. बी प्राक ने कहा कि जब मैंने अपने बेटे को खोया तो सब कुछ खत्म हो गया. जीवन में बहुत निगेटिविटी आ गई.

पत्नी से नहीं कर पा रहे थे सामना 

बी प्राक ने बताया कि यह स्थिति उनके लिए और उनकी पत्नी मीरा के लिए बहुत कठिन थी. उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा था कि वह मीरा को इस दुखद खबर को कैसे दें. बी प्राक ने बताय कि  मुझे यह समझ नहीं आता था कि मैं मीरा को कैसे बताऊं. डॉक्टर ने कहा था कि बच्चा NICU में है, लेकिन मैंने उसे यही बताया ताकि वह इस दुख को सहन कर पाए.

बी प्राक ने खुलासा किया कि जब उन्होंने अपने मृत बेटे का शव उठाया तो वह बहुत भारी महसूस हो रहा था. उन्होंने कहा कि कभी जिंदगी में कुछ उठाना भारी लगा तो वह अपने बेटे को उठाना था. उनका दर्द इस कदर था कि वह अपनी मां से यह सवाल कर रहे थे कि हम क्या कर रहे हैं? यह क्या हो गया? अस्पताल लौटने पर मीरा ने उनसे कहा कि उन्होंने अपने बेटे का चेहरा भी नहीं देखा था. यह पल बी प्राक और उनकी पत्नी के लिए जीवनभर की याद बन गया.

2019 में की थी शादी

बी प्राक और मीरा ने 4 अप्रैल 2019 को शादी की थी  और 2020 में उनका पहला बच्चा हुआ था. इस दुखद घटना से पहले दोनों अपने दूसरे बच्चे के स्वागत के लिए उत्साहित थे, लेकिन भगवान ने उनके लिए कुछ और ही योजना बनाई.  बी प्राक ने कहा कि हमने 2022 में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने की योजना बनाई थी. लेकिन भगवान की इच्छा कुछ और थी.

Tags :