बांग्लादेशी एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन की मुश्किलें बढ़ी, ढाका से गिरफ्तार कर देश विरोधी साजिश का आरोप. बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को देश के खिलाफ साजिश के आरोप में ढाका से गिरफ्तार किया गया, उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
गुरुवार रात गिरफ्तार हुईं मेहर अफरोज शॉन, देश के खिलाफ साजिश के आरोप में पुलिस से रिमांड की मांग की जा सकती है. बांग्लादेश की पॉपुलर एक्ट्रेस, सिंगर, डांसर और फिल्म डायरेक्टर मेहर अफरोज शॉन को गुरुवार रात ढाका से गिरफ्तार किया गया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर रेजाउल करीम मलिक के अनुसार, शॉन पर देश के खिलाफ साजिश रचने का आरोप है. हालांकि, इस मामले में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है. शुक्रवार को पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश कर सकती है और रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करने की मांग कर सकती है.
मेहर अफरोज शॉन ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और बाद में कई टीवी ड्रामों और फिल्मों में अपने अभिनय से पहचान बनाई.
मेहर अफरोज ने 37 साल पहले, 1988 में, अपने करियर की शुरुआत की थी. वह चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 'स्वधिनोता' नामक टीवी ड्रामा में नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने ‘अमर् अचे जोल्’ (2008), ‘श्यामोल छाया’ (2004), ‘चंद्रकोथा’ (2003), और ‘आज रोबीबार’ (1996) जैसे लोकप्रिय टीवी शोज और फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया.
मेहर अफरोज शॉन अब देश के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में सुर्खियों में हैं. पुलिस पूछताछ में क्या नई जानकारियां सामने आती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने मशहूर राइटर और डायरेक्टर हुमायूं अहमद से शादी की थी. मेहर अफरोज को साल 2016 में फिल्म 'Krishnopokkho' के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर केटेगरी में नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था, जिससे उनका नाम काफी चर्चित हुआ था.